कहा-पार्टी  कार्यकर्ता सरकारी कर्मचारियों को वेतन दिलाने के लिए सड़कों पर उतरेंगे
डॉ. राजेश वधवा
कुरुक्षेत्र। आप पार्टी के पूर्व जिला संयोजक जवाहर लाल गोयल ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को 1 सप्ताह के अंदर वेतन नहीं दिया तो आप पार्टी इस मामले को लेकर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी । इतना ही नहीं आप पार्टी के कार्यकर्ता सरकारी कर्मचारियों को वेतन दिलाने के लिए सड़कों पर उतर आएंगे । वे शनिवार को आप पार्टी के  क्षेत्रीय कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे । उन्होंने कहा कि फरवरी मास की 25 तारीख हो चुकी है लेकिन अभी तक प्रदेश के लगभग 18-19 विभागों के सरकारी कर्मचारियों (जिसमें पहली से आठवीं कक्षा तक पढ़ाने वाले शिक्षक भी शामिल हैं)को जनवरी माह का वेतन नहीं मिला है।  जबकि दिसंबर माह का वेतन भी सरकारी कर्मचारियों को 12 से 15 जनवरी के बीच में मिला था। उन्होंने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जहां उड़न खटोला में  हवाई यात्रा कर रहे हैं और सरकारी खर्चों पर करोड़ों रुपए खर्च करे हैं।  ऐसे में सरकार के पास कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं जो कि सरकार की घटिया सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि 8 साल के शासन काल में गठबंधन सरकार पर लगभग 2 लाख  80 हजार करोड़ से अधिक का कर्जा हो चुका है जो कि 2014 के कर्ज से 4 गुना हो गया है। उल्लेखनीय है कि जब 2014 में कांग्रेस की सरकार ने सत्ता छोड़ी थी उस समय लगभग 70 हजार करोड़ रुपए का प्रदेश सरकार पर कर्ज था।उन्होंने कहा कि गर्भ में पल रहे बच्चे पर भी लाखों रुपए का कर्जा  है।  उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी प्रशासन की रीड की हड्डी होते हैं और वही सरकार चलाते हैं । अगर ऐसे में ही उनको घर का गुजारा चलाने के लिए वेतन नहीं मिलेगा तो ऐसे मे प्रदेश कैसे चलेगा । उन्होंने चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह के अंदर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला तो आप पार्टी सड़कों पर उतरकर सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करेंगे । इस मौके पर आप पार्टी के थानेसर से पूर्व प्रत्याशी रहे सुमित हिंदुस्तानी नगर परिषद चुनाव ना होने पर विधायक सुभाष सुधा और पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि दो दोस्तों की मिलीभगत के कारण चुनाव अटके हुए हैं। अगर दोनों दोस्त चुनाव करवाना चाहते तो चुनाव अब तक  हो जाते । लेकिन जानबूझकर दोस्ती के चलते चुनाव टाले जा रहे हैं । उन्होंने नगर परिषद चुनाव में आप पार्टी की ओर से चेयरमैन पद के लिए उम्मीदवार के बारे में कहा कि पार्टी जिसे चेयरमैन का चुनाव लड़वायेगी वही उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा। अभी सभी कार्यकर्ता केवल पार्टी की नीतियों का प्रचार कर रहे हैं । इस अवसर पर डाक्टर मोनिका गोयल मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *