हरियाणा अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष रविंद्र बलियाला ने ली अधिकारियों की बैठक, समाज कल्याण विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा
कुरुक्षेत्र 23 फरवरी हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रविंद्र बलियाला ने कहा कि जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा जो योजनाएं क्रियान्वित की हुई हैं उसका लाभ योग्य पात्र को समय रहते मिलना सुनिश्चित होना चाहिए और यदि योजनाओं के दृष्टिगत कोई कमी रहती है तो उसे भी दूर करना है। वे वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इससे पहले अध्यक्ष का पहुंचने पर एडीसी अखिल पिलानी ने स्वागत किया।
अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रविंद्र बलियाला ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आयोग का मुख्य उद्देश्य यही है कि जिला कल्याण विभाग द्वारा जो योजनाएं चलाई गई हैं उस बारे सम्बन्धित को जागरूक करते हुए सही पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलवाना है। उन्होंने बैठक के दौरान डा0 भीमराव अम्बेडकर आवास योजना के तहत पिछले वर्ष विभाग द्वारा कितनी राशि जारी की गई थी और कितने व्यक्तियों को इस योजना का लाभ उपलब्ध करवाया गया है व इस योजना में बीपीएल के तहत कितने अनुसूचित जाति के प्रार्थी हैं, उसकी भी जानकारी हासिल की।
उन्होंने कहा कि डा. भीमराव अम्बेडकर योजना से सम्बन्धित ब्लॉक वाईस डाटा तैयार करे तथा उसकी रिपोर्ट आयोग को भिजवाए। उन्होंने विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने के दृष्टिगत डीबेट या सेमिनार किए गए हैं उसकी भी चर्चा करते हुए समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जो भी सेमिनार आयोजित करे उसमें विषय विशेषज्ञ को बुलाएं ताकि बच्चों को योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सके। यह रिसोर्स पर्सन किसी यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर या वकील हो सकते हैं। रिसोर्स पर्सन को शामिल करने का मुख्य उद्ेश्य यही है कि वह इस विषय के दृष्टिगत सम्पूर्ण जानकारी बारे लोगों को जानकारी दे सके और यदि उनकी कोई कानून प्रक्रिया के तहत कोई क्यूरी हो उसे दूर कर सके।
इस अवसर पर हरियाणा अनुसूचित आयोग के सदस्य रवि तारांवाली ने समीक्षा बैठक के दौरान सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को कहा कि जो भी योजनाओं के दृष्टिगत आवेदनकर्ताओं की पैंडसी है उसे दूर करें और जो भी राशि विभाग द्वारा योजनाओं के अनुरूप भेजी जाती है वह समय रहते योग्य पात्रों को उपलब्ध करवाए। बैठक में जिला सतर्कता कमेटी के सदस्य कश्मीर तंवर सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।