प्रत्येक ब्लॉक में प्रधानमंत्री श्री योजना के तहत 2 राजकीय स्कूल, ग्राम पंचायत की सहमति से गौशाला के लिए मिलेगी जमीन, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रस्तुत किया बेहद मनोहर बजट
कुरुक्षेत्र 23 फरवरी विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 2023-24 के बजट में थानेसर कुरुक्षेत्र के लिए करोड़ों रुपए की साइक्लिंग वेलोड्रम परियोजना की सौगात दी है। इस परियोजना से कुरुक्षेत्र से अब अंतराष्टï्रीय साइक्लिंग खिलाड़ी तैयार किए जा सकेंगे। इससे खिलाडिय़ों को साइक्लिंग वेलोड्रम के रुप में एक बहुत बड़ा मंच मिलेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री एवं खेल मंत्री मनोहर लाल बधाई के पात्र है। अहम पहलू यह है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अमृत काल में एक बेहद मनोहर बजट प्रस्तुत करके हर वर्ग को सौगात देने का काम किया है।
विधायक सुभाष सुधा ने वित्त वर्ष 2023-24 के मनोहर बजट को प्रस्तुत करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस बजट में थानेसर हल्का के साथ-साथ प्रदेश के सभी ब्लॉकों में प्रधानमंत्री श्री योजना के तहत 2 स्कूल, जिनमें एक सीनियर और एक प्राइमरी स्कूल खोला जाएगा। इन स्कूलों में बच्चों को उच्चस्तरीय एवं अच्छी शिक्षा मिल पाएगी। इस बजट में गऊ माता के संरक्षण और संवर्धन के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बहुत बड़ा कार्य किया है। इस बजट में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा गौ सेवा आयोग के बजट को 40 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 400 करोड़ रुपए कर दिया है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत की सहमति से गौशाला के लिए भूमि भी मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को तेजी के साथ पूरा करने के उद्देश्य से प्रत्येक जिला परिषद में अलग से इंजीनियरिंग विंग की भी स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पेश किया गया आम बजट जन हितैषी है। इस बजट में समाज के हर वर्ग किसान, मजदूर, महिलाओं, व्यापारी के हितों का ध्यान रखा गया है। निसंदेह यह बजट प्रदेश की नई दिशा और दशा तय करेगा।
विधायक ने कहा कि आम बजट में चिरायु-आयुष्मान भारत का लाभ उन सभी परिवारों तक पहुंचाने का प्रस्ताव रखा गया है। जिनकी पीपीपी  में वार्षिक सत्यापित आय 1.80 लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक है। इन परिवारों को सूचीबद्ध किसी भी अस्पताल में 5 लाख रुपये का चिकित्सा उपचार  का लाभ मिलेगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी सहायक, आशा कार्यकर्ताओं, चौकीदारों, मध्याह्न भोजन कार्यकर्ताओं, ग्रामीण सफाई कर्मचारियों और ऐसे अन्य कार्यकर्ताओं और नंबरदारों के परिवारों को 125 रुपये प्रति माह के मामूली योगदान करने पर योजना का लाभ  देने का प्रस्ताव पेश किया गया है। परिणामस्वरूप अब राज्य की 54 प्रतिशत से अधिक आबादी को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल पाएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण कार्यक्रम के तहत लाभार्थी परिवारों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान कराने में युवाओं की रोजगार क्षमता व कुशलता को बढ़ाना एक बड़ी चुनौती है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-24 में हरियाणा कौशल विकास मिशन पूर्व अधिगम के महत्व को समझते हुए विशिष्ट प्रशिक्षण और पाठ्यक्रमों के माध्यम से दो लाख बेरोजगार युवाओं को राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचे के लिए कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि युवा रोजगार प्राप्त करने में सक्षम बनें। पारंपरिक नौकरियों के अलावा आधुनिक उद्योग से संबंधित नौकरियों  के लिए और उभरती प्रौद्योगिकियों में कौशल प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सरकार द्वारा वर्ष 2023-24 में प्राकृतिक खेती को अपनाने के लिए 20 हजार एकड़ का लक्ष्य निर्धारित करने का प्रस्ताव पेश किया गया है, जिसमें से 6 हजार एकड़ पर प्रदर्शन किया जाएगा। कुरुक्षेत्र गुरुकुल और करनाल के घरौंडा में दो प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किए गए हैं। वर्ष  2023-24 में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार, हरियाणा कृषि प्रबंधन एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्थान, जींद और सिरसा के मंगियाना  में तीन और प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने का प्रस्ताव रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *