खेल में जीतने से ज्यादा अच्छा है खेल को अच्छी भावना से खेलना : प्रो. सोमनाथ सचदेवा
कुवि के खेल मैदान में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत केयू स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा आयोजित नॉर्थ जोन इंटर
यूनिवर्सिटी क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता 2022-23 का हुआ शुभारम्भ
कुरुक्षेत्र, 23 फरवरी। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा है कि खेलों के क्षेत्र में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का गौरवमयी स्वर्णिम इतिहास रहा है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने देश को अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी देकर खेलों के क्षेत्र में विश्व पटल पर अपना नाम अंकित किया है तथा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स के क्षेत्र में एक अग्रणी विश्वविद्यालय के रूप में जाना जाता है। वे गुरुवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के खेल मैदान में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत केयू स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा आयोजित नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता 2022-23 के शुभारम्भ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने इस प्रतियोगिता में देश भर के लगभग 90 विश्वविद्यालयों से आए क्रिकेट खिलाड़ियों, कोच व मैनेजर का स्वागत करते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र की इस पावन धरा पर भगवान कृष्ण ने अर्जुन को श्रीभगवद्गीता के द्वितीय अध्याय में कुशलता से कर्म करने का संदेश दिया था।
कुलपति प्रो. सोमनाथ ने कहा कि खेल में जीतने से ज्यादा अच्छा है खेल को अच्छी भावना से खेलना। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से उसी परम्परा का निर्वहन करते हुए कुशलता, अच्छी खेल भावना एवं एकाग्रता के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करने का आह्वान करते हुए सभी खेल प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। इससे पहले कार्यक्रम में कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा, कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, केयू स्पोर्ट्स काउंसिल के प्रेसिडेंट डॉ. सुभाष तंवर, वाइस प्रेसिडेंट डॉ. किरन अंगरा तथा खेल निदेशक एवं केयू खेल सचिव डॉ. राजेश सोबती ने विभिन्न विश्वविद्यालयों से आई खेल टीमों की मार्च पास्ट की सलामी ली तथा इसके बाद कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने खेलों को विधिवत रूप से शुरू करने की घोषणा करते हुए खेल भावना की शपथ दिलाई। कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा व कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने स्वयं मैदान में जाकर पिच पर बैटिंग एवं बॉलिंग करके खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
कुलपति प्रो. सोमनाथ ने कहा कि अभी हाल ही में खेलों इंडिया विश्वविद्यालय खेल में 900 से ज्यादा विश्वविद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का सातवां स्थान रहा। वहीं प्रसिद्ध माका ट्रॉफी में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त कर खेलों के क्षेत्र में अपनी विशिष्टता का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है कि इस विश्वविद्यालय के खिलाड़ियो को खेल क्षेत्र में तीन पदमश्री अवार्ड, 16 अर्जुन अवार्डी दिए हैं, 6 स्पोर्ट्स पर्सन्स को द्रोणाचार्य अवार्ड, 1 तेनजिंग र्नोगे व 1 मेजर ध्यानचंद अवार्ड भी मिल चुका है। इससे पहले केयू स्पोर्ट्स कौंसिल के प्रेसिडेंट डॉ. सुभाष तंवर ने कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा, विशिष्ट अतिथि कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केयू पहली बार नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 2022-23 को आयोजन करने जा रहा है।
इस अवसर पर कुवि के खेल निदेशक एवं केयू खेल परिषद के सचिव डॉ. राजेश सोबती ने मंच का संचालन करते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में अब तक 92 टीमों ने पंजीकरण करवाया है तथा 1700 खिलाड़ी इसमें प्रतिभागिता कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 200 मैनेजर व तकनीकी टीम सहित केयू ने 100 तकनीशियन को प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए लगाया गया है।
इस अवसर कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, प्रो. शुचिस्मिता, केयू स्पोर्ट्स काउंसिल के प्रेसिडेंट डॉ. सुभाष तंवर, वाइस प्रेसिडेंट डॉ. किरन अंगरा, डॉ. डीएस राणा, प्रो. अनिल गुप्ता, प्रो. रोहताश, डॉ. आनन्द कुमार, डॉ. महाबीर सिंह, डॉ.अंकेश्वर प्रकाश, डॉ. एमके मौदगिल, कुंटिया प्रधान रामकुमार गुज्जर, अनिल लोहट, रूपेश खन्ना सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों से आई टीमों के खिलाड़ी, कोच, मैनेजर एवं तकनीकी टीम के सदस्य मौजूद रहे।
कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने टॉस उछाल कर किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ
कश्मीर विश्वविद्यालय ने जम्मू विश्वविद्यालय को दिया 198 रन का लक्ष्य
जम्मू विश्वविद्यालय की टीम 147 रन पर हुई ऑल आउट
कुवि के खेल मैदान में गुरुवार को आयोजित नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता 2022-23 के कश्मीर विश्वविद्यालय एवं जम्मू विश्वविद्यालय के मैच की शुरुआत कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने सिक्का उछाल कर टॉस करवाया जिसमें टॉस जीतकर कश्मीर विश्वविद्यालय ने पहले बैटिंग करते हुए विपक्षी टीम को 20 ओवर में 198 रन का लक्ष्य दिया। वहीं जम्मू विश्वविद्यालय लक्ष्य का पीछा करते हुए 147 रन पर ऑलआउट हो गई।