कुरुक्षेत्र, 22 फरवरी।

जिला पुलिस के महिला थाना की विभिन्न टीमो ने वर्ष 2022 में महिला थाना में 996 प्राप्त परिवादों में मध्यस्थता करते हुये कुल 901 परिवादों का सामाजिक स्तर पर समझौता कराते हुये किया निपटारा तथा 95 परिवादो पर मामले दर्ज करके अदालत में दिए गये । जिला पुलिस द्वारा महिला विरूद्व अपराधों में अदालत में सुनवाई के दौरान दमदार व उत्कृष्ट पैरवी करते हुये 02 अपराधियों को सजा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।जानकारी देते हुये महिला थाना प्रभारी सीमा कुमारी ने बतलाया कि पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिहं भोरिया के कुशल मार्गदर्शन में महिला थाना द्वारा किये जा रहे अथक प्रयासों के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। महिला थाना घरेलू हिंसा व दहेज प्रताडना से संबंधित प्राप्त परिवादों पर पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश अनुरूप कार्य करता है। थाना मे प्राप्त परिवादों पर 3 बार दोनों पक्षों की काउसिलिंग कराई जाती है तथा हरसंभव प्रयास आपसी मतभेद दूर करने के किये जाते हैं। जिनके परिणाम स्वरूप वर्ष 2022 में अब तक महिला थाना में प्राप्त 996 परिवादों में मध्यस्थता करते हुये 991 परिवादों का सामाजिक स्तर पर समझौता कराते हुये निपटारा किया गया । इसके साथ ही 95 परिवादो पर मामले दर्ज कर करके अदालत में अग्रसित किये गये, कोई भी परिवाद बकाया नही है ।

जानकारी देते हुए महिला थाना प्रभारी  निरीक्षक सीमा कुमारी ने जानकारी देते हुये बतलाया कि जिला पुलिस लगातार पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिहं भोरिया के मार्ग-दर्शन में महिला विरूद्व अपराधियों को सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड रही है। इन मामलों में अपराधी के विरूद्व महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाकर व अभियोग में प्रभावी कार्यवाही करते हुये अपराधियों को कठोरतम सजा दिलाकर पीडित को न्याय दिला रही है। इनमे मुख्यत नाबालिग पीडिता के साथ दुष्कर्म वा पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले हैं। जिला पुलिस की दमदार पैरवी से पोक्सो एक्ट के तहत 2 आरापियों को 3/3 साल के कारावास व जुर्माना की सजा हुई है।

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने बताया कि महिलायों की सुरक्षा के लिए कुरुक्षेत्र पुलिस कटिबद्ध है । महिलायों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला थाना के अलावा जिला के प्रत्येक थाना में एक महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है । कोई भी पीडित महिला अपने नजदीक के थाना में महिला हेल्प डेस्क पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है कि महिला विरुद्ध अपराधों में बिना किसी देरी के कारवाई करें । पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिहं भोरिया के कुशल मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अपराधियों को सजा दिलाने में अग्रणीय भूमिका निभाने पर पुलिस कार्यप्रणाली की खुब प्रशंसा हो रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *