कुवि में पहली बार पार्ट टाइम पीएचडी में होंगे एडमिशन, नौकरीपेशा लोगों को पीएचडी करने का सुनहरा मौका
कुरुक्षेत्र, 18 फरवरी।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागो में सत्र 2022-23 की बची हुई पीएचडी सीटों पर व पहली बार पार्ट टाइम पीएचडी की सीटों पर एंट्रेंस टेस्ट के द्वारा दाखिले की अधिसूचना जारी कर दी गई है। कुवि लोक संपर्क विभाग के उप निदेशक डॉक्टर दीपक राय बब्बर ने बताया कि कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार पीएचडी की रिक्त सीटों की अधिसूचना जारी कर दी गई है। पीएचडी के एप्लीकेशन 10 मार्च से शुरू होकर 20 मार्च व लेट फीस के साथ 25 मार्च तक भरे जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के माध्यम से पीएचडी कोर्स में ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों संबंधित कोर्स की कोर्स वर्क कक्षाएं 12 मई 2023 से प्रारम्भ होंगी।

कुवि में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से पार्ट टाइम पीएचडी कोर्स में होंगे एडमिशन

पार्ट टाइम पीएचडी कोर्स वर्क का शेड्यूल जारी, इन विभागों में हैं रिक्त सीटें उपलब्ध
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में पहली बार पार्ट टाइम पीएचडी में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए ऑनलाइन दाखिले होने जा रहे है। यह नौकरी पेशा लोगों के लिए सुनहरा अवसर है। लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि योग्य अभ्यर्थी संबंधित दस्तावेजों के साथ 20 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा 21 से 25 मार्च 2023 के बीच विलम्ब शुल्क 2000 रुपये के साथ आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्य एवं अलाईड विषय की परीक्षाएं 10 अप्रैल 2023 को सुबह के सत्र में 11 से 1 बजे तक तथा यूआईईटी पीएचडी के लिए दोपहर के सत्र में 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएंगी। 18 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा तथा 24 से 26 अप्रैल के बीच योग्य अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा। डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि पंजीकरण की प्रथम सूची 28 अप्रैल को लगाई जाएगी जिसके लिए फीस 29 अप्रैल से 01 मई के बीच जमा करवानी होगी वहीं दूसरी सूची 02 मई को तथा फीस 03 से 04 मई के बीच जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि सीट रिक्त रहने पर अंतिम सूची 05 मई 2023 को लगाई जाएगी।
डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि पार्ट टाइम पीएचडी कोर्स के लिए कुवि के बॉटनी विभाग में 1 सीट, अर्थशास्त्र में 4 सीटें, शिक्षा विभाग में 1 सीट, इलेक्ट्रॉनिक्स साइंस विभाग में 1 सीट, जियोफिजिक्स विभाग में 1 सीट, इंस्टरूमेंटेशन विभाग में 16 सीटें, विधि विभाग में 15 सीटें, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस विभाग में 1 सीट तथा लोक प्रशासन विभाग में 5 सीटें उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि सोशोलॉजी विभाग में 4 सीटें, पर्यावरण अध्ययन संस्थान में दो सीटें, यूआईईटी के बायोटेक्नोलॉजी में 1, कंप्यूटर इंजीनियरिंग में 1, मैकेनिकल में 1 तथा यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में 5 सीट उपलब्ध हैं।

सत्र 2022-23 की रेगुलर लेफ्टाउट सीट्स का शेड्यूल
इन विभागों में हैं रिक्त सीटें उपलब्ध

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 की रेगुलर लेफ्टाउट सीट्स में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ऑनलाइन दाखिले के लिए योग्य अभ्यर्थी संबंधित दस्तावेजों के साथ 20 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा 21 से 25 मार्च 2023 के बीच विलम्ब शुल्क 2000 रुपये के साथ आवेदन कर सकते हैं। लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि मुख्य एवं अलाईड विषय की परीक्षाएं 12 अप्रैल 2023 को सुबह के सत्र में 11 से 1 बजे तक तथा यूआईईटी पीएचडी के लिए दोपहर के सत्र में 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएंगी। 21 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा तथा 28 अप्रैल से 02 मई 2023 के बीच योग्य अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा। डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि पंजीकरण की प्रथम सूची 04 मई को लगाई जाएगी जिसके लिए फीस 05 मई से 07 मई के बीच जमा करवानी होगी वहीं दूसरी सूची 08 मई को तथा फीस 09 से 10 मई के बीच जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि सीट रिक्त रहने पर अंतिम सूची 11 मई 2023 को लगाई जाएगी।
डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि इस पीएचडी कोर्स के लिए बायोकेमिस्ट्री विभाग में 3 सीटें, बायोटेक्नोलॉजी में 1 सीट, केमिस्ट्री के ऑर्गेनिक में 1 सीट तथा इनऑर्गेनिक में 2 सीटें, कम्प्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन विभाग में 1 सीट, इकोनॉमिक्स विभाग में 5 सीटें, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में 18 सीटें, जियोफिजिक्स विभाग में 4 सीटें तथा इंस्ट्रुमेंटेशन विभाग में 14 सीटें उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में 1 सीट, फिजिक्स में 1 सीट, सोशल वर्क विभाग में 2 सीटें, सोशोलॉजी में 1 सीट, पर्यावरण अध्ययन संस्थान में 2 सीटें, जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान में 1 सीट, फार्मेसी साइंस संस्थान में 26 सीटें तथा यूआईईटी के बायोटेक्नोलॉजी में 13 सीटें, यूआईईटी के ईसीइ में 17 तथा यूआईईटी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 16 सीटें उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *