राज्य सरकार की तरफ से खर्च किया जाएगा लगभग 7 करोड़ का बजट
——————————
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अभारी रहेंगे गांव किरमच के लोग
——————————
कुरुक्षेत्र 14 फरवरी हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि गांव किरमच से हथीरा मार्ग पर एसवाईएल नहर पर हरियाणा का सबसे सुंदर और मजबूत पुल बनाया जाएगा। इस पुल के निर्माण पर लगभग 7 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इस पुल का निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है। इस पुल के सौगात देने पर गांव वासी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सदैव आभारी रहेंगे।
उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने हथीरा-किरमच मार्ग पर बन रहे पुल के निर्माण की रिपोर्ट लेने के उपरांत बातचीत करते हुए कहा कि गांव किरमच से हथीरा मार्ग पर एसवाईएल नहर पर बना पुल संकीर्ण होने के साथ-साथ खस्ता हालत में पहुंच रहा था। इस पुल का निर्माण करने के लिए ग्रामीणों ने सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव पर सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को नए पुल का निर्माण करने के लिए कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए थे। इन आदेशों के बाद लोक निर्माण विभाग की तरफ से डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की गई और इस रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने प्रशासनिक अनुमति देने के साथ-साथ बजट जारी करने के कार्रवाई को भी अमलीजामा पहनाने का काम किया।
उन्होंने कहा कि किरमच-हथीरा मार्ग कुरुक्षेत्र और करनाल के साथ-साथ कैथल जिला को जोड़ने वाला एक अहम मार्ग है। इस मार्ग से रोजाना हजारों लोगों का गुजरना होता है। इस मार्ग पर एसवाईएल नहर पर जो पुल बना हुआ है, वह वर्तमान यातायात के आवागमन को देखते हुए काफी संकीर्ण हो गया था और पुराने पुल की मुनियाद भी पूरी होने जा रही थी। इन तमाम पहलुओं को जहन में रखते हुए किरमच के साथ-साथ आसपास के लोगों को पुल के रूप में एक नई सौगात देने का काम किया। इस सौगात के लिए सरकार ने लगभग 7 करोड़ का बजट जारी किया है। इस बजट से पुल का निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है। उन्होंने दावा भी किया कि किरमच एसवाईएल पर बनने वाला पुल हरियाणा का सबसे सुंदर और मजबूत पुल होगा।