मामलों का निपटारा करते हुए 9 करोड़ 17 लाख 66 हजार 349 रुपए के सेटलमेंट के आदेश किए पारित, राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए कुरुक्षेत्र, शाहबाद व पिहोवा में किया गया था पीठ का गठन
कुरुक्षेत्र 11 फरवरी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम दुष्यंत चौधरी ने कहा कि डीएलएसए की तरफ से न्यायालय परिसर कुरुक्षेत्र, शाहाबाद और पिहोवा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न विषयों के कुल 12505 मामले आए थे, जिनमें से 7534 मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया। इनमें प्री-लिटिगेशन के बैंक रिकवरी के 1994 मामले उठाए गए, जिनमें से 160 मामलों का निपटारा किया गया है और इन मामलों में 1 करोड़ 20 लाख 40 हजार 393 रुपए की सेटलमेंट पास की गई है।
सीजेएम दुष्यंत चौधरी ने कहा कि न्यायालय में लंबित पोस्ट-लिटिगेशन के केसों में बैंक रिकवरी के 46 मामलों में से 1 मामले का निपटारा करके सेटलमेंट की गई। इसी प्रकार क्रिमिनल कंपाउंडेबल ऑफ सेंस के 110 मामलों में 91 मामलों में 9150 रुपए, एमएसीटी केस के 177 मामलों में 63 मामलों का निपटारा करते हुए 7 करोड़ 34 लाख 38 हजार की सेटलमेंट, विवाह सम्बन्धी मामलों में 297 में से 42 मामलों, एनआई एक्ट अंडर-138 के 632 में से 107 मामलों में 15 लाख 56 हजार 800 रुपए, अन्य सिविल केस के 384 में से 111 मामलों 37 लाख 2 हजार 456 रुपए, अन्य केसों में 3838 मामलों में से 2004 मामलों का निपटारा करते हुए 10 लाख 19 हजार 550 रुपए की सेटलमेंट व रेवेन्यू के 5027 मामलों में से 5027 मामलों का निपटारा किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 12505 मामलों में से 7534 मामलों का निपटारा करते हुए कुल 9 करोड़ 17 लाख 66 हजार 349 रुपए की सेटलमेंट की गई है। इन मामलों में अपराधिक, सिविल, बैंक रिकवरी, वाहन दुर्घटनाएं, बिजली पानी से संबंधित, श्रम विवादों, वैवाहिक झगड़ो के मामलों का निपटारा किया गया है। इन कैसो का अधिक से अधिक निपटारा करने के लिए फैमिली कोर्ट के न्यायाधीश महावीर सिंह, न्यायाधीश रजनीश कुमार, न्यायाधीश आशु कुमार जैन, न्यायाधीश जतिन गर्ग, न्यायाधीश शेर सिंह, न्यायाधीश संदीप कौर, न्यायाधीश उपेंद्र सिंह, न्यायाधीश रजत वर्मा व स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता की पीठों का गठन किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *