48 कोस-2 में नजर आएंगे सुधीर पाण्डेय
———
प्रख्यात फिल्म अभिनेता सुधीर पाण्डेय पहुंचे कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्र, 9 फरवरी
दिल्ली दूरदर्शन के यादगार धारावाहिक बुनियाद और अग्निपथ, मैं आजाद हूं, बॉम्बे टू गोवा, ए डाटर्स टेल पंख, टॉलेट एक प्रेम कथा जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय की बदौलत लोकप्रियता हासिल कर चुके प्रख्यात फिल्म अभिनेता सुधीर पाण्डेय आज धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में यशबाबू प्रतिष्ठान में पहुंचे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए फिल्म जगत और टेलीविजन धारावाहिकों में आ रहे बदलाव को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज की फिल्मों और धारावाहिकों में किस प्रकार से वास्तविक कहानियों का समावेश हो गया है। वैसा पुराने दौर के धारावाहिकों और फिल्मों में नहीं होता था। उन्होंने आजकल की फिल्मों में हरियाणवी कलाकारों और भाषा को मिल रही तवज्जो को लेकर कहा कि हरियाणा सरकार को भी फिल्मों और कलाकारों को प्रोत्साहन देने के लिए और बेहतर कदम उठाने चाहिए, ताकि हरियाणा के जो कलाकार और निर्माता-निर्देशक फिल्मों और धारावाहिकों में अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं उन्हें सरकार के फैसले से हिम्मत मिल सके।
गौरतलब है कि अभिनेता सुधीर पाण्डेय यश बाबू एंटरटेनमैंट द्वारा बनाई गई फिल्म ए डॉटर्स टेल पंख में अहम भूमिका निभा चुके हैं। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को सार्थक सिद्ध करती इस फिल्म को जहां हरियाणा सरकार द्वारा सम्मानित किया गया, वहीं इस फिल्म को दिल्ली दूरदर्शन पर भी प्रसारित किया जा चुका है। यश बाबू के बैनर तले ही हाल ही में रिलीज हुई 48 कोस के पार्ट-2 में भी सुधीर पाण्डेय अहम भूमिका निभाने वाले हैं। उन्होंने धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान बिताए हुए लम्हों को याद करते हुए कुरुक्षेत्र की आध्यात्मिकता, ऐतिहासिकता और धार्मिकता की जमकर सराहना की।
कुरुक्षेत्र पहुंचने पर निर्माता-निर्देशक यश बाबू ने उनका स्वागत किया और कहा कि यशबाबू एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई गई फिल्मों ए-डाटर्स टेल पंख, फोर्टी प्लस, कर्मक्षेत्र, 48 कोस, अद्भुत लाडली व अन्य फिल्मों को सिनेमा प्रेमियों और दर्शकों ने खूब सराहा है। इन फिल्मों के माध्यम से उन्होंने धर्मनगरी कुरुक्षेत्र, हरियाणा और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और विकासात्मक योजनाओं को भी प्रचारित करने का काम किया है। इतना ही नहीं इन फिल्मों के माध्यम से उन्होंने हरियाणवी कला, संस्कृति और हरियाणवी कलाकारों को विश्व पटल पर एक नई पहचान दिलाने की कोशिश की है, जिसके सही मायनों में सभी हकदार हैं।
उन्होंने बताया कि उनके बैनर द्वारा बनाई गई फिल्म वाय मैरी जल्द रिलीज होने की तैयारी में है। इसी प्रकार फिल्म 48 कोस के दूसरे भाग की शूटिंग भी 11 मार्च को शुरू होगी। इस फिल्म में सुधीर पाण्डेय भी अहम किरदार में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *