हरियाणा में जूनियर कोच के साथ छेड़खानी मामले में अभी तक खेल मंत्री संदीप सिंह को न हटाए जाने को लेकर गुरुवार को झज्जर में महिला, किसान, कर्मचारी और छात्र संगठनों के प्रतिनिधि जुटे। उन्होंने बैठक में सरकार को चेतावनी दी दी कि मंत्री पर कार्रवाई न होने पर संगठनों के कार्यकर्ता झज्जर में गांव-गांव जाकर सरकार के खिलाफ प्रचार करेंगे।
झज्जर की बेटी को दिलाएंगे न्याय
झज्जर में छोटूराम धर्मशाला में बैठक में वक्ताओं ने तर्क दिया कि जिस महिला कोच के साथ मंत्री द्वारा उसके चरित्र हनन का प्रयास किया गया था, वह झज्जर की बेटी है। अपनी बेटी को न्याय दिलाना सभी का अधिकार है। इस बात पर आक्रोश जताया गया कि जहां आरोपी मंत्री को उसके पद से हटाया जाना था। लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया। संगीन धाराओं के तहत दर्ज मामले के बाद भी मंत्री संदीप सिंह अपने मंत्री पद पर बरकरार हैं।
ऐसे में निष्पक्ष जांच नहीं
हरियाणा ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष पद पर भी कार्यरत होने के साथ-साथ उनसे गणतंत्र दिवस पर झंडा भी फहरवाया गया है, जोकि न्याय संगत नहीं है। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगमती सांगवान ने बताया कि निष्पक्ष जांच के लिए मंत्री को उनके पद से हटाया जाना जरूरी है।
हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे
सरकार ऐसा न करके उलटा सीएम मनोहर लाल भी अपने मंत्री के बचाव में पीड़िता पर ही मंत्री पर अनर्गल आरोप लगाए जाने की बात कह रहे हैं। जिसके लिए सीएम को माफी मांगनी चाहिए। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि यदि आने वाली 10 फरवरी से पहले मंत्री को उनके पद से नहीं हटाया जाता है और उनकी गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो सभी संगठन झज्जर में गांव-गांव जाकर सरकार के खिलाफ अभियान चलाएगें और लोगों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाकर उसे राष्ट्रपति के पास भेजेंगे।