कुरुक्षेत्र में जुटे खाप प्रतिनिधि, सोनिया दूहण को भी दिया समर्थन
कुरुक्षेत्र, 3 फरवरी। अपनी मांगों को जल्द पूरा करवाने की रणनीति बनाने हेतु आज धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में खाप प्रतिनिधि इकट्ठा हुए और एक बैठक आयोजित की। इस बैठक की अध्यक्षता सर्वजातीय सर्वखाप के राष्ट्रीय संयोजक व जनकल्याण मंच के अध्यक्ष टेकराम कंडेला ने की। इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए हैं। अब इन मांगों को पूरा करवाने हेतु सरकार को 28 फरवरी तक का अल्टीमेटम खाप पंचायतों की ओर से दिया गया है। साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि यदि 28 फरवरी तक इन मांगों को नहीं पूरा किया गया तो पलवल की जाट धर्मशाला में सभी खाप पंचायतें एकजुट होकर बड़े आंदोलन की घोषणा करेंगी जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। टेकराम कंडेला ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आज जाट धर्मशाला में किसानों और खाप प्रतिनिधियों की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए। इन प्रस्तावों में एमएसपी कानून को लागू करने, हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव की मांग  के साथ-साथ राज्य मंत्री संदीप सिंह को मंत्रीपद से हटाने और उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई है। इस मौके पर खाप प्रतिनिधियों के बीच में पहुंचे सोनिया दूहन का खाप प्रतिनिधियों ने समर्थन किया और कहा कि तमाम खाप पंचायतें सोनिया दूहन के साथ खड़ी हैं। उन्होंने कहा कि पिहोवा में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सोनिया दूहन के साथ गलत व्यवहार किया गया था। खाप पंचायतें इसकी कड़ी निंदा करती हैं। बैठक में इस मामले को लेकर निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया है। उक्त मामले में भी आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी की गई है। टेकराम कंडेला ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसान आंदोलन के दौरान जो वायदे किए थे, उन वायदों को अभी तक भी पूरा नहीं किया गया है। यदि समय रहते सरकार ने वायदे पूरे नहीं किए तो एक बार फिर से दिल्ली के चारों ओर आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही एमएसपी कानून बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी खाप पंचायतें और किसान संगठन एकजुट होकर अपनी मांगों को मनवाने के लिए एक नया आंदोलन शुरू करने को भी पीछे नहीं हटेंगे क्योंकि भले ही सभी संगठनों के नाम अलग-अलग हैं लेकिन उद्देश्य सबका एक ही है। टेकराम कंडेला ने कहा कि हिंदू मैरिज एक्ट से भाईचारा खराब हो रहा है एक गांव में एक गोत्र में शादी पर खापों ने रोक लगाई थी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल से इस संबंध में अहम कदम उठाने की मांग भी की गई थी लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री और किसी भी केंद्रीय मंत्री ने इस संबंध में कोई जवाब नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि आज हुई बैठक में इन अहम मुद्दों के साथ-साथ प्राकृतिक खेती दहेज प्रथा नशा आदि के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई है। आज की बैठक में पारित हुए सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास किया गया है। अब इन्हें केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा। टेकराम कंडेला ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो मार्च माह के पहले सप्ताह में ही तमाम खापें पलवल की जाट धर्मशाला में एकजुट होकर बड़े आंदोलन की घोषणा करेंगी।
इस बैठक में नाडा खाप प्रधान प्रेम सिंह, नगूरा खाप प्रधान धर्मपाल, भारतीय किसान यूनियन जींद के प्रधान अजमेर दालम्म, जनकल्याण मंच के राष्ट्रीय पंचायती अध्यक्ष वीरा सरपंच, कैथल जिला प्रधान कृष्ण सिंह, खटकड़ खाप सचिव जगदीश खटकड़, नागुरा खाप से पंडित नरसी, जन कल्याण मंच के जिला प्रधान कृष्ण लाल, सुरता दालमवाला, अभय राम कंडेला, जयकुमार हथीरा, खटकड़ खाप से हवा सिंह, मलिक खाप से जयप्रकाश, गोमत खाप से राजेंद्र सरपंच, सिंगरोहा खाप से बलविंदर ग्योंग, ढांडा खाप से संदीप भारती, बारह खाप से संदीप बुढाना, जाट सभा के पूर्व प्रधान सुरेंद्र ढिल्लो, किशनलाल ढांडा, ढुल खाप से दीपक ढुल, मोर खाप से अशोक मोर, नरवाना खाप से राजेंद्र मोर, सहारन खाप से बिट्टू, पंचग्रामी खाप से अमित कुंडू, भनवाला खाप से मंजीत भनवाला, सिवाच खाप से जितेंद्र सिंह, महिला महिला प्रधान, किसान मोर्चा कैथल राजबाला थुआ , किसान संगठन राष्ट्रीय महिला सुदेश रेडू, देशवाल खाप से मोहित देशवाल आदि भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *