हरियाणा में रेवाड़ी-दिल्ली रेलमार्ग पर एक युवक की मालगाड़ी की टक्कर से मौत हो गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक ने सुसाइड किया है। हालांकि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। GRP ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, GRP को सूचना मिली की रेवाड़ी-दिल्ली मार्ग पर खलीलपुर-कुंभावास के बीच एक युवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली है। सूचना के बाद GRP के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, तो युवक का शव पटरी पर पड़ा हुआ था।
नहीं हो पाई शिनाख्त
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया तथा रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल स्थित शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक की उम्र करीब 25 साल है। उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक की फोटो आसपास के जिलों में भी भेजी गई है, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके।