देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर मैकर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आज (30 जनवरी) भारत में मेस्ट्रो जूम (Maestro Xoom) 110cc लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसे तीन वैरिएंट LX, VX और ZX में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत (दिल्ली एक्स-शोरूम) 68,599 रुपए है जो टॉप एंड वैरिएंट में 76,699 रुपए तक जाती है। ये इंट्रोडक्टरी प्राइस हैं।

कंपनी का दावा है कि ऑल न्यू हीरो मेस्ट्रो जूम का टॉप वैरिएंट जेडएक्स 110cc सेगमेंट में पहला स्कूटर है, जिसमें कोर्नरिंग लाइट फंक्शन दिया गया है। साथ ही टॉप वैरिएंट ZX में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप भी मिलेंगे।

स्कूटर में जाइरोस्कोपिक/एक्सेलेरोमीटर सेंसर दिए गए हैं, जो स्कूटर के कॉर्नरिंग लैंप को सिग्नल भेजता है। इससे स्कूटर के एक तरफ में झुकने या मुड़ने पर कोर्नर की लाइट जल उठती है। वहीं जब स्कूटर स्टेबल होता है और हैंडलबार चालू होता है तो कॉर्नरिंग लैंप नहीं जलते हैं। ये फंक्शन स्कूटर के राइडिंग के समय काम करता है।

कलर ऑप्शन
ब्रांड के गियरलेस स्कूटर लाइनअप में मेस्ट्रो एज और प्लेजर प्लस के बाद यह तीसरी टू-व्हीलर है। स्कूटर में 5 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इनमें मैट एब्राक्स ऑरेंज, ब्लैक, स्पोर्ट्स रेड, पोलस्टार ब्लू और पर्ल सिल्वर व्हाइट शामिल हैं।
पावर ट्रेन
हीरो मेस्ट्रो जूम में 110.9cc का सिंगल सिलेंडर एअर-कूल्ड Fi इंजन दिया गया है। ये इंजन 7,250 rpm पर 8.05 bhp की पावर और 5,750 rpm पर 8.70 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को CVT ट्रांन्समिशन के साथ जोड़ा गया है। स्कूटर में 5.2 लीटर की केपिसिटी वाला फ्यूल टेंक मिलता है।

डिजाइन और फीचर

स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो हीरो मेस्ट्रो में शार्प डिजाइन मिलते हैं। इसके एप्रिन पर एलईडी हेडलैम्प और एक्स-शेप के एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट (DRLs) दी गई हैं। वहीं बैक में एक्स शेप की एलईडी टेललैंप दी गई है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुली डिजिटल डिजिटल एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12-इंच के अलॉय व्हील भी मिलता है।

इसके अलावा स्कूटर में XTEC तकनीक, पिछले पैसेंजर के लिए रियर ग्रिप, USB चार्जर के साथ फ्रंट ग्लोव बॉक्स और LED लैंप के साथ एक बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज मिलता है। स्कूटर इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS) और फ्रंट में डिस्क ब्रेक के साथ आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *