हरियाणा में बजट को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हरियाणा का बजट केंद्रीय बजट के बाद पेश किया जाएगा। इस बार बजट में राज्य के एक्सपोर्ट पर फोकस किया जाएगा। बजट में उद्यमियों को VAT और C फार्म पर राहत देने के लिए सरकार बड़ा फैसला कर सकती है।

बजट पेश करने से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर प्री-बजट बैठकों में व्यस्त हैं। 2023-24 बजट को लेकर वह अलग-अलग विभागों और संगठनों के साथ बैठकर बजट पर मंथन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री का मानना है कि निर्यात बढ़ाने वाले उद्योग पर बजट में सरकार फोकस करेगी। इसकी वजह है कि रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने में उद्योगों का सरकार को हमेशा सहयोग मिलता रहता है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम में उद्योग एवं मैन्युफैक्चरिंग इकाई के प्रतिनिधियों के साथ प्री-बजट बैठक की।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम में उद्योग एवं मैन्युफैक्चरिंग इकाई के प्रतिनिधियों के साथ प्री-बजट बैठक की।

मिलेट फूड पॉलिसी पर विचार
मुख्यमंत्री का कहना है कि राष्ट्र की जरूरत के हिसाब से विदेशी मुद्रा बढ़े इस प्रकार से ब्लूप्रिंट बनाया जाएगा। UNO ने इस वर्ष को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष घोषित किया है। हरियाणा में मिलेट फूड के उत्पादों को कैसे बढ़ावा दिया जाए इस पर भी हरियाणा सरकार फोकस करेगी। मिलेट फूड पॉलिसी को लेकर भी हरियाणा के बजट में बड़ा फैसला सीएम ले सकते हैं।

गुरुग्राम में आयोजित प्री-बजट बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर।
गुरुग्राम में आयोजित प्री-बजट बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर।

ग्रामीण विकास पर विशेष नजर
इस बजट के संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की माने तो, अबकी बार बजट हर वर्ग के लिए कल्याणार्थ होगा। इस बार बजट में मुख्य रूप से फोकस ग्रामीण विकास, पर्यावरण, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र पर रहेगा। इस बजट को लेकर पंचकूला में हरियाणा विधानसभा द्वारा राज्य वित्त प्रबंधन एवं बजट पर चर्चा कार्यक्रम भी आयोजित किया जा चुका है।

कर्ज पर विपक्ष कर रहा राजनीति
मुख्यमंत्री का कहना है कि हरियाणा की आर्थिक स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर है। प्रदेश का सरकार राज्य सकल घरेलू उत्पाद के अनुरूप तय सीमा में ही ऋण ले रही है।फ़िलहाल ऋण की सीमा 3.52 प्रतिशत है, जिसे 3 प्रतिशत तक लाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कर्ज को लेकर विपक्ष झूठी अफवाहें उड़ा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *