भारत की तीसरी सबसे बड़ी ऑटो मैन्यूफैक्चरर कंपनी ने 1 फरवरी से अपनी गाड़ियों के प्राइस बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने तीन महीने के अंदर दूसरी बार प्राइस बढ़ाए हैं। इससे पहले टाटा मोटर्स ने 7 नवंबर को पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में 0.90% की बढ़ोतरी की थी।

कंपनी का कहना है कि कंपोनेंट महंगे होने और नए एमिशन नॉम्स के अनुसार कार मैकिंग में ओवरऑल कोस्ट बढ़ रही है। इस कारण पेट्रोल-डीजल पोर्टफोलियो की सभी गाड़ियों के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। बढ़े हुए दाम 1 फरवरी से कंपनी के लाइनअप में शामिल सभी मॉडल्स के अलग-अलग वैरिएंट पर 1.2% की दर से लागू होंगे। कीमतें बढ़ने के बाद यहां हम आपको बता रहे हैं कंपनी के सभी मॉडल्स के बेस वैरिएंट्स की क्या कीमत होगी…

जनवरी 2022 से अब तक 5 बार बढ़े दाम
ये जनवरी 2022 से अब तक पांच बार है जब टाटा मोटर्स ने गाड़ियों के दाम बढ़ाए हैं। इससे पहले लागत बढ़ने के चलते जुलाई में भी पैसेंजर गाड़ियों के दाम 0.55% बढ़ाए थे। इससे पहले अप्रैल में भी दाम करीब 1.1% बढ़ाए थे। इतना ही नहीं इससे पहले जनवरी 2022 में भी कंपनी ने अलग-अलग मॉडल और वैरिएंट के आधार पर 0.9% का इजाफा किया था। उस वक्त भी इनपुट कोस्ट बढ़ने की वजह से कीमतें बढ़ाई गई थीं।

पिछले महीने कंपनी ने बेची थी 72,997 यूनिट
टाटा मोटर्स पैसेंजर सेग्मेंट में तेजी से अपने पेर पसार रहा है। बीते दिसंबर महीने में कंपनी की मशहूर एसयूवी टाटा नेक्सॉन देश की चौथी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार रही थी। इस दौरान कंपनी ने नेक्सॉन की 12,053 यूनिट्स बेची थी। कंपनी ने दिसंबर 2022 में 72,997 यूनिट्स के साथ कुल घरेलू बिक्री में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी, जो कि पिछले साल इसी महीने में 66,307 यूनिट्स थी।

दिसंबर 2022 तिमाही में दो साल बाद प्रॉफिट में आई कंपनी
टाटा मोटर्स ने 31 दिसंबर 2022 को समाप्त तीसरी तिमाही (Q3FY23) में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2,957.71 करोड़ रुपए रहा। वहीं पिछले साल की इसी तिमाही (Q3FY22) में कंपनी को 1,516 करोड़ रुपए और पिछले क्वार्टर (Q2FY23) में 944.61 करोड़ रुपए का नेट लॉस हुआ था।
कंपनी को 2 साल में पहली बार किसी तिमाही में मुनाफा हुआ है। पैसेंजर कारों के साथ-साथ मीडियम और हैवी कमर्शियल वीकल्स की मांग बढ़ने से कंपनी ने यह मुनाफा दर्ज किया है। इससे पहले कंपनी ने आखिरी बार अक्टूबर-दिसंबर 2020 की तिमाही में मुनाफा कमाया था।

टाटा मोटर्स का कंसॉडिटेडेड रेवेन्यू 22.5% बढ़ा
वहीं अगर रेवेन्यू की बात करें तो टाटा मोटर्स का कंसॉडिटेडेड रेवेन्यू दिसंबर तिमाही (Q3FY23) में 22.5% बढ़कर 88,488.59 करोड़ रुपए रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही ( Q3FY22) में 72,229 करोड़ रुपए था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *