सीएम मनोहर लाल गुरुवार को यमुनानगर में गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण के बाद देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे। इसी बीच हरियाणा पुलिस के जवानों ने मोटरसाइकिल पर करतब दिखाने शुरू किए तो मुख्यमंत्री भी खुद को रोक नहीं पाए और मंच से उतर कर बुलेट बाइक का हैंडल थाम लिया।
अचानक से ही मुख्यमंत्री ने पुलिस जवान से मोटरसाइकिल मांगी और कहा कि वह मोटरसाइकिल चलाना चाहते हैं। सीएम की इस बात पर लोगों ने भी तालियां बजानी शुरू कर दी। साथ ही मंच का संचालन कर रहे उद्घोषक ने भी सीएम की शान में खूब कसीदे पढ़ने शुरू कर दिए। उन्होंने इस पल को एतिहासिक और भव्य बताया।
यमुनानगर में गणतंत्र दिवस समारोह में पहली बार मोटरसाइकिल पर करतब दिखाए गए हैं। बाइक सवार पुलिस के जवानों ने यहां पर कई प्रकार के करतब दिखाए। लोगों ने इसका जमकर आनंद लिया। सीएम ने भी बाइक चलाते हुए एक हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन स्वीकारा।