हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गणतंत्र दिवस समारोह में बुलेट की सवारी की। तेजली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उन्होंने बाइक पर चक्कर लगाया तो लोगों ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया। हालांकि इस दौरान उनके सिक्योरिटी गार्ड साथ रहे, लेकिन सीएम ने बड़ी ही दक्षता से बाइक दौड़ाई और किसी के सहारे की जरूरत नहीं पड़ी। सीएम ने जो बाइक चलाई उस पर बड़ा राष्ट्रीय ध्वज तो लगा ही था, साथ में भारत माता का कटआउट भी लगा था।
बाइक पर करतब दिखाते हुए पुलिस के जवान।
बाइक पर करतब दिखाते हुए पुलिस के जवान।

सीएम मनोहर लाल गुरुवार को यमुनानगर में गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण के बाद देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे। इसी बीच हरियाणा पुलिस के जवानों ने मोटरसाइकिल पर करतब दिखाने शुरू किए तो मुख्यमंत्री भी खुद को रोक नहीं पाए और मंच से उतर कर बुलेट बाइक का हैंडल थाम लिया।

सीएम ने बाइक चलाते हुए हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकारा।
सीएम ने बाइक चलाते हुए हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकारा।

अचानक से ही मुख्यमंत्री ने पुलिस जवान से मोटरसाइकिल मांगी और कहा कि वह मोटरसाइकिल चलाना चाहते हैं। सीएम की इस बात पर लोगों ने भी तालियां बजानी शुरू कर दी। साथ ही मंच का संचालन कर रहे उद्घोषक ने भी सीएम की शान में खूब कसीदे पढ़ने शुरू कर दिए। उन्होंने इस पल को एतिहासिक और भव्य बताया।

मंच से उतरने के बाद सीएम बाइक चलाने के लिए पुलिस वाले से बात करते हुए।
मंच से उतरने के बाद सीएम बाइक चलाने के लिए पुलिस वाले से बात करते हुए।

यमुनानगर में गणतंत्र दिवस समारोह में पहली बार मोटरसाइकिल पर करतब दिखाए गए हैं। बाइक सवार पुलिस के जवानों ने यहां पर कई प्रकार के करतब दिखाए। लोगों ने इसका जमकर आनंद लिया। सीएम ने भी बाइक चलाते हुए एक हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन स्वीकारा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *