देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki) का नेट प्रॉफिट पिछले 3 महीने में डबल से भी ज्‍यादा बढ़ा है। कंपनी ने मंगलवार को दिसंबर 2022 (Q3 वित्त वर्ष 23) के नतीजे जारी किए।

इसमें बताया कि पिछली तिमाही में कंपनी को 2,351 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है। यह एक साल पहले की दिसंबर तिमाही (Q3 वित्‍त वर्ष 22) में हुए 1,011 करोड़ रुपए के नेट प्रॉफिट के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा है।

कंपनी ने साल 2022 में 19.40 लाख गाड़ियां बेचीं
मारुति ने साल 2022 में कुल सेल्‍स का हाइएस्‍ट लेवल को पार किया। कंपनी इस दौरान 19,40,067 गाड़ियां बेचीं। वहीं एक्‍सपोर्ट भी रिकॉर्ड लेवल 2,63,068 यूनिट पर पहुंच गया। कम्‍यूलेटिव प्रोडक्‍शन भी इस दौरान 2.5 करोड़ यूनिट के रिकॉर्ड लेवल पर रही। सेल्‍स नेटवर्क 3,500 आउटलेट तक पहुंच गया।

कंपनी के शेयरों का हाल
मंगलवार दोपहर में बीएसई पर मारुति सुजुकी के शेयर 2% से अधिक 8,595 रुपए पर कारोबार कर रहे थे। एक साल की अवधि में ऑटो स्टॉक 7% से अधिक बढ़ गया है। पिछले एक महीने में यह शेयर 5% चढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *