रिलायंस जियो आज 50 और नए शहरों में 5G सर्विस लॉन्च की है। इसके साथ ही जियो की 5G सर्विस अब देश के 17 राज्यों के 184 शहरों में मिलने लगी है। इससे पहले रिलायंस ने मकर संक्रांति पर छत्तीसगढ़ के 3 शहरों राजधानी रायपुर, इंडस्ट्री हब दुर्ग और भिलाई में जियो ट्रू 5G सेवाएं शुरू की थीं। जियो की दिसंबर 2023 तक भारत के हर शहर में 5G सर्विस लॉन्च करने की योजना है।
देश में जियो के 42.13 करोड़ यूजर्स
रिलायंस जियो टेलीकॉम सेक्टर में अपनी नंबर वन की पोजीशन पर कायम है। अक्टूबर में जियो ने देश में 14.14 लाख नए यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ा है। इससे जियो नेटवर्क के यूजर्स की संख्या बढ़कर 42.13 करोड़ पहुंच गई है। वहीं भारती एयरटेल से अक्टूबर में 8.5 लाख नए यूजर जुड़े हैं। इसके उसके यूजर्स की संख्या 36.50 करोड़ हो गई है।
जियो का 36.85% मार्केट शेयर
ट्राई के मुताबिक टेलीकॉम मार्केट में रिलायंस जियो का मार्केट शेयर 36.66% से बढ़कर 36.85% हो गया हैं, जबकि भारती एयरटेल का मार्केट शेयर 31.80% से बढ़कर 31.92% पर पहुंच गया है। वहीं वोडाफोन-आइडिया की हिस्सेदारी सितंबर के मुकाबले में 21.75 से घटकर 21.48% रह गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *