गांव लाली के ज्योति पब्लिक स्कूल के खिलाडिय़ों ने तमिलनाडु में आयोजित तीन दिवसीय कैडेट व सब जूनियर नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2023 में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण व रजत पदक हासिल किये है।

जिसमें खिलाड़ी पूजा ने स्वर्ण पदक और टाइना बिश्नोई ने रजत पदक पर जीता है। पूजा बिश्नोई और टाइना बिश्नोई का चयन आगामी कैडेट व सब जूनियर वल्र्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए किया गया है।

स्कूल पहुंचने पर सोमवार को दोनों खिलाडिय़ों व कोच राजपाल पन्नू को स्कूल के एमडी महेंद्र बिश्रोई, प्रिंसीपल धर्मपाल बिश्रोई, उपप्राचार्य सुमन कौशिक व कॉर्डिनेटर सुमन कक्कड़ ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी भाग ले। इससे उनका मानसिक व शारीरिक विकास होता है। खेलों में रोजगार के भी अवसर है। दूसरे खिलाड़ियाें को विजेता खिलाड़ियाें से सबक लेने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *