हरियाणा में गन्ने के दाम न बढ़ने से गुस्साए किसान 23 जनवरी के बाद बड़ा फैसला ले सकते हैं। भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप और गन्ना संघर्ष समिति की आह्वान पर किसान प्रदेशभर के शुगर मिलों पर दिन-रात धरना देकर आर-पार की लड़ाई लड़ रहे हैं।
किसानों ने ऐलान कर दिया है कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर संज्ञान नहीं लेती वे यूं ही धरने पर डटे रहेंगे। किसान कल शुक्रवार सुबह 8 बजे से अंबाला के नारायणगढ़ शुगर मिल बंद करा धरने पर बैठे हैं।
कुरुक्षेत्र में बुलाई मीटिंग
अभी तक गन्ने के दाम न बढ़ाने से खफा किसानों ने 23 जनवरी को कुरुक्षेत्र में प्रदेशस्तरीय मीटिंग कर बड़ा निर्णय लेने की चेतावनी सरकार को दी है। BKU जिला प्रधान मलकीत सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में होने वाली इस मीटिंग में प्रदेशभर के प्रत्येक शुगर मिल से शिष्टमंडल हिस्सा लेगा। अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी करेंगे।
अपील- किसान गन्ना लेकर न पहुंचे
किसान शुगर मिल पर धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। किसानों ने कहा कि वे सिर्फ 450 रुपए प्रति क्विंटल गन्ने के दाम करने की मांग सरकार से कर रहे हैं, लेकिन सरकार कमेटी बनाने का आश्वासन तो दे रही है, लेकिन दाम नहीं बढ़ाए। BKU ने किसानों से अपील भी की है कि जब तक सरकार किसानों की मांग मान नहीं लेती तब तक कोई शुगर मिल पर गन्ने की फसल न लेकर पहुंचे।