हरियाणा के सोनीपत में मुंडलाना के पास दो युवकों ने बाइक सवार पर पहले पिस्तौल तानी और फिर उसे डंडों से बुरी तरह से पीटा। व्यक्ति बेसुध होकर गिर पड़ा तो युवक उसकी जेब से 50 हजार रुपए निकाल कर फरार हो गए। हमलावरों ने इस दौरान उसे एक पूर्व सरपंच के खिलाफ RTI की अर्जी लगाने पर भी धमकाया। बाद में राहगीरों ने घायल तिलकराज को गोहाना के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

ढ़ुराना ड्रेन पुल पर तानी पिस्तौल

थाना सदर गोहाना की मुंडलाना पुलिस चौकी में दी शिकायत में गांव ढ़ुराना के तिलक राज ने बताया कि वह गोहाना से अपने गांव ढुराना जा रहा था। वह अपनी बाइक पर था। मुडंलाना से ढुराना रोड़ पर करीब 700 से 800 मीटर दूर ड्रेन के पास पहुंचा ही था कि पुल पर 2 व्यक्तियों ने पिस्टल दिखाकर रोक लिया।

RTI अर्जी उठा ले, नहीं तो मार देंगे

युवकों ने उससे कहा कि अशोक उर्फ टूंडा और बिट्टू EX सरपंच रामगढ के खिलाफ जो RTI लगाई है, उसे उठा ले, नहीं तो तुझे जान से मार देंगे। यह कह कर दोनों ने उसे डंडों से मारना शुरू कर दिया। उनमें से एक ने कहा इसे गोली मार दे। दूसरा बोला कि अब तो इसके हाथ पैर तोड़ दो। दोबारा कुछ करता है, तो इसे जान से मार देंगे।

अधमरा कर निकाले 50 हजार

तिलकराज ने बताया कि उसे डंडों से इतना पीटा गया कि वह बेसुध होकर रोड पर गिर गया। इस बीच हमलावर युवक उसकी जेब से 50 हजार रुपए भी निकाल कर ले गए। युवकों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। इस बीच राहगीरों ने उसे घायलावस्था में गोहाना के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया।

MLR में शरीर पर 8 चोट

मुंडलाना पुलिस चौकी के ASI अनिल कुमार के अनुसार गोहाना अस्पताल से सूचना मिली थी एक व्यक्ति को घायल हालत में अस्पताल में लाया गया है। वे अस्पताल पहुंचे तो तिलकराज ने मारपीट और 50 हजार रुपए लूटे जाने की जानकारी दी। डॉक्टर ने MLR में उसके शरीर पर 8 चोटों की पुष्टि की है। पुलिस ने उसकी शिकायत के आधार पर धारा 323/341/379B/506/34 IPC के तहत अज्ञात पर केस दर्ज किया है। आरटीआई लगाने को लेकर जो धमकी दी गई है, पुलिस उसकी भी जांच करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *