गन्ने का भाव 450 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग कर रहे किसानों ने शुक्रवार सुबह हरियाणा के जींद में सहकारी चीनी मिल पर ताला लगा दिया। साथ ही किसानों ने मिल के बाहर अनिश्चित काल के लिए धरना शुरू कर दिया है। इस दोरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। भाकियू के आह्वान पर आज प्रदेश भर में किसान चीनी मिलों को बंद रखेंगे।

सुबह 8 बजे किसानों की कार्रवाई

शुक्रवार सुबह 8 बजे जींद शुगर मिल के गेट पर किसान एकत्रित हुए और मिल के गेट पर ताला जड़ दिया। भारतीय किसान यूनियन समेत कई किसान संगठन गन्ने के रेट बढ़ाने को लेकर पिछले कई दिनों से यहां धरना दे रहे थे। 20 जनवरी को सुबह 8:00 बजे मिल का गेट बंद करने का आह्वान पहले ही किया गया था। निर्धारित शेड्यूल के अनुसार किसानों ने सुबह ही गेट पर ताला जड़ दिया।

जींद चीनी मिल के बाहर बैठे किसान।
जींद चीनी मिल के बाहर बैठे किसान।

दूसरे प्रदेशों से भाव कम

गन्ना पेराई के लिए 50 से ज्यादा ट्रैक्टर ट्राली गन्ने से भरकर पहुंचे हैं। इस कारण सड़कों पर लंबी लाइन लग गई है। किसानों ने ऐलान किया है कि जब तक गन्ने के भाव नहीं बढ़ाये जाते, तब तक मिल का गेट नहीं खुलने दिया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन के प्रेस प्रवक्ता रामराजी ढुल, किसान नेता सुरेश कोथ आदि ने बताया कि हरियाणा में गन्ने का रेट 365 रुपए प्रति क्विंटल है, जबकि दूसरे राज्यों में गन्ने का रेट ज्यादा है।

नरवाना हाईवे पर वाहनों की कतार

किसान नेताओं ने कहा कि इसलिए हरियाणा के किसान भी गन्ने का रेट बढ़ाने की मांग सरकार से कर रहे हैं। किसानों द्वारा मिल के गेट पर ताला जड़ने से ट्रैक्टर ट्रालियों की लंबी लाइन जींद नरवाना हाइवे के पास लग गई है। इस दौरान पूनम कंडेला, अनीश खटकड़ पप्पू कंडेला भी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *