हरियाणा में गृह मंत्री अमित शाह की रैली की तैयारियों को लेकर हरियाणा BJP की दिल्ली में होने वाली बैठक टल गई। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक देर तक चलने के कारण मुख्यमंत्री और अन्य नेता व्यस्त रहे। अब 29 जनवरी को होने वाली केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली की तैयारियों को लेकर गुरुग्राम में बैठक होगी। हालांकि अभी पार्टी की ओर से इसकी डेट अभी फाइनल नहीं की गई है।
गुरुग्राम में होने वाली छोटी टोली की इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विषयों के क्रियान्वयन को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। साथ ही गृह मंत्री अमित शाह के हरियाणा दौरे के अलावा रविदास जयंती कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की जाएगी। हाल ही में इस कार्यक्रम के लिए हरियाणा भाजपा की ओर से 3 जिलों में नियुक्ति भी की गई है।
G20 के विषयों पर हुई चर्चा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हुई चर्चा के बाद बताया कि गुरुग्राम में भी G-20 को लेकर बैठक है, उसके बारे में हमने जानकारी दी है। इसके अलावा सीएम ने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक में चर्चा नहीं हुई, अभी लोकसभा चुनावों तक ही चर्चा हुई है।
और भी केंद्रीय मंत्री आएंगे हरियाणा
सीएम मनोहर लाल ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा में रैली करेंगे। उसके बाद भी अन्य केंद्रीय मंत्रियों की रैली हरियाणा में होगी, फिलहाल लोकसभा चुनाव के तहत रैलियां होंगी। हरियाणा में लोकसभा की सभी 10 सीटें जीतना हमारा लक्ष्य है।