भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन, यानी मंगलवार को (10 जनवरी) को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 493 अंकों की गिरावट के साथ 60,254 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 142 अंक गिरकर 17,958 के स्तर पर आ गया है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में गिरावट है। वहीं सिर्फ 9 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।

टाटा मोटर्स में 6% से ज्यादा की तेजी
बाजार में इस गिरावट के बीच टाटा मोटर्स के शेयर में 6% से ज्यादा की तेजी दिखाई दे रही है। टाटा मोटर्स के शेयरों में यह तेजी कंपनी के दिसंबर तिमाही के सेल्स रिजल्ट आने के बाद आई है। कंपनी की ग्लोबल सेल्स में 13% की बढ़ोतरी हुई है। वहीं JLR के होलसेल नंबर में भी 15% की तेजी आई है। टाटा मोटर्स का शेयर आज 6% से ज्यादा की तेजी यानी 24 रुपए से ज्यादा की बढ़त के साथ 414 रुपए के पार पहुंच गया है।

भारती एयरटेल-अडाणी एंटरप्राइजेज टॉप लूजर
टाटा मोटर्स के अलावा पावर ग्रिड, अपोलो हॉस्पिटल, हिंडाल्को, ONGC, डिविस लैब और टाटा स्टील समेत निफ्टी-50 के 13 शेयरों में तेजी है। वहीं भारती एयरटेल, अडाणी एंटरप्राइजेज, SBI, आयशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प और TCS समेत निफ्टी के 37 शेयरों में गिरावट नजर आ रही है।

PSU बैंक सेक्टर में 2% से ज्यादा की गिरावट
NSE के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 9 में गिरावट नजर आ रही है। PSU बैंक सेक्टर में 2% से ज्यादा की गिरावट है। बैंक, IT, प्राइवेट बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, रियल्टी, मीडिया और मेटल सेक्टर में भी गिरावट आई है। सिर्फ फार्मा और ऑटो सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है।

सोमवार को तेजी में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (9 जनवरी) को शानदार तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 847 अंक चढ़कर 60,747 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 242 अंक उछलकर 18,101 के स्तर पर पहुंच गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *