कुरुक्षेत्र 10 जनवरी श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय ने डॉक्टर ऑफ मेडिसन (एमडी) व मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस) सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि जारी कर दी है। विद्यार्थी 11 से 20 जनवरी तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। सीटों का अंतिम आवंटन 25 जनवरी को किया जाएगा।
ड्राफ्ट एंड काउंसलिंग कमेटी के संयोजक एवं शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रोफेसर (वैद्य) शंभू दयाल शर्मा ने बताया कि आयुष विभाग से स्वीकृति के बाद श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय द्वारा एमडी और एमएस में प्रवेश की डेट जारी की गई है। सभी अभ्यर्थी 11 से 20 जनवरी तक ऑनलाइन माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट जिनके पास दिव्यांगता का प्रमाणपत्र नहीं है ऐसे विद्यार्थियों के लिए 12 जनवरी सुबह 10 से एक बजे तक पीजीआईएमएस रोहतक में मेडिकल बोर्ड बैठेगा। वहां से विद्यार्थी अपना प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सीटों का अंतिम आवंटन 25 जनवरी को किया जाएगा। इसके बाद चयनित विद्यार्थियों को दस्तावेज सत्यापन, ऑनलाइन फीस जमा करने और संबंधित शिक्षण संस्थान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए 27 जनवरी से 2 फरवरी तक का समय दिया गया है।
105 सीटों पर होगी ऑनलाइन काउंसलिंग
डॉ. शंभू दयाल ने बताया कि श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय के अंतर्गत कुरुक्षेत्र स्थित श्रीकृष्णा राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल की 82 और चंडीगढ़ के धन्वंतरी कॉलेज की 23 सीटों पर काउंसलिंग कराई जाएगी। जिसमें 12 सीटें पर ऑल इंडिया कोटे से दाखिले होंगे।