भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋभ पंत की सर्जरी हो चुकी है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, उन्हें वापसी में 6 से 9 महीने लग सकते हैं, यानी वे IPL के इस साल के सीजन में खेलते हुए नहीं दिखेंगे। इसके बावजूद उन्हें पूरी सैलरी मिलेगी। दिल्ली कैपिटल्स ने पंत को 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया था और उन्हें IPL में न खेलने के बाद भी पूरी राशि मिलेगी, हालांकि यह राशि फ्रेंचाइजी नहीं बल्कि BCCI देगा।
BCCI पंत को क्यों करेगा IPLराशि का भुगतान
दरअसल पंत BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट ए में रखा गया है। इस लिस्ट के खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। BCCI इस राशि के साथ ही उन्हें IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स से मिलने वाली सैलरी को न खेलने के बावजूद भी भुगतान करेगी, क्योंकि BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल सभी खिलाड़ियों का बीमा करवाया है। BCCI नियमों के मुताबिक , चोट के कारण IPL से बाहर होने की स्थिति में इन खिलाड़ियों को IPL टीम नहीं बल्कि, बोर्ड की ओर से पूरा भुगतान किया जाता है। बोर्ड को बीमा कंपनी भुगतान करती है।
दीपक चाहर को मिल चुका है भुगतान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दीपक चाहर को IPLमें नहीं खेलने के बावजूद भी 2022 में BCCI ने IPLकी ओर से मिलने वाली राशि का भुगतान किया था। दीपक चाहर IPL2022 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सदस्य थे। उन्हें चेन्नई ने 14 करोड़ में खरीदा था। पर IPLशुरू होने से पहले उन्हें चोट लग गई थी।
IPL टीम की ओर से खिलाड़ी के भुगतान कब करती है?
IPL टीम सीजन शुरू होने से पहले कैंप में शामिल होने पर खिलाड़ी को उसके कॉन्ट्रैक्ट का 50 प्रतिशत राशि का भुगता करती है। आधे मैच खेलने के बाद बची हुई राशि का 30 प्रतिशत उन्हें देना होता है। बाकी के 20 प्रतिशत का भुगतान मैच खत्म होने या उससे पहले IPL टीम खिलाड़ी मैचुअल अंडरस्टैंडिंग के आधार पर देती है।
मुंबई में ऋषभ पंत के घुटने की हो चुकी है सर्जरी
कार एक्सीडेंट में चोटिल हुए ऋषभ पंत के घुटने के लिगामेंट की सफल सर्जरी पिछले हफ्ते शुक्रवार हो हुई। वह अभी डॉक्टरों की निगरानी में हैं। पंत का इलाज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में चल रहा है। पंत का ऑपरेशन अस्पताल के स्पोर्ट्स मेडिसिन एंड ऑर्थोस्कोपी हेड डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला ने किया। ऑपरेशन 3 घंटे तक चला। पिछले हफ्ते तक बुधवार को पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल से मुंबई शिफ्ट किया गया था।
7 बड़े टूर्नामेंट मिस कर सकते हैं
एक्सीडेंट में पंत के सिर, घुटने और टखने पर चोट आई थी। उनके घुटने के 3 लिगामेंट के टूटने की बात सामने आई थी। ऐसे में उनकी रिकवरी में समय लग सकता है। BCCI के एक अधिकारी ने बताया कि पंत वर्ल्ड कप सहित 7 बड़े टूर्नामेंट मिस कर सकते हैं। इनमें जनवरी-फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज, मार्च-अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज, अप्रैल-मई में IPL, जून में टेस्ट चैंपियनशिप (भारत फाइनल के लिए क्वालिफाई करता है तो), जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे के अलावा सितंबर में एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप शामिल हैं। वे IPL में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं। उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के वॉर्नर कमान संभाल सकते हैं।
घर जाते वक्त 30 दिसंबर को हुआ था एक्सीडेंट
30 दिसंबर पंत की कार एक हादसे का शिकार हो गई थी। वे दिल्ली से देहरादून अपनी मां से मिलने जा रहे थे। उनकी मर्सिडीज अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिसके बाद उसमें आग लग गई और पलट गई। एक्सीडेंट के बाद पंत जलती हुई कार की खिड़की तोड़कर खुद ही बाहर निकले। लोग बचाने पहुंचे तो बोले- मैं ऋषभ पंत हूं। उन्हें सिर, पीठ और पैर में गंभीर चोटें आई थीं। पुलिस के मुताबिक, झपकी लगने से यह हादसा हुआ था।
ऋषभ पंत को एयरलिफ्ट कर मुंबई लाया गया