दिल्ली से गोवा आ रही गो फर्स्ट की फ्लाइट में एयर होस्टेस से बदसलूकी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक विदेशी टूरिस्ट ने एअर होस्टेस को अपने पास बैठने को कहा, और फ्लाइट अटेंडेंट से अश्लील बातें भी की।
एविएशन रेगुलेटर के मुताबिक, घटना 6 जनवरी की है। एयरलाइंस ने विदेशी यात्री को गोवा के नए एयरपोर्ट पर CISF के हवाले कर दिया है। वहीं, एविएशन कंपनी गो फर्स्ट ने इस मामले में DGCA को भी जानकारी दी है।
बता दें कि यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी को जेल भेजा गया है।
5 जनवरी को गोवा एयरपोर्ट खोला गया
पिछले गुरुवार को गोवा के मोपा में मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट खोला गया था। 5 जनवरी को यहां पहली कमर्शियल फ्लाइट लैंड हुई। इस दौरान यात्रियों को गर्मजोशी से स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि राज्य में इंटरनेशनल एयरपोर्ट खुलने से अर्थव्यवस्था और टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।
PM ने मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने गोवा के मोपा में मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। डाबोलिम के बाद यह गोवा का दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। PM मोदी ने नवंबर 2016 में खुद इसकी आधारशिला रखी थी। 2 हजार 870 करोड़ रुपए की लागत से तैयार इस एयरपोर्ट पर हर साल करीब 40 लाख पैसेंजर्स के आने की उम्मीद है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाला गिरफ्तार