हरियाणा के कुरुक्षेत्र पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जिला पुलिस की टीम ने पाइप लाइन से तेल चोरी करने के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की अपराध शाखा-2 ने तेल चोरी करने के आरोप में स्वर्ण सिंह, आबिद, नफीस, राशीद खान और सोमपाल जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। 4 आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भोरिया ने खुलासा करते हुए बताया कि 17 दिसंबर को थाना शाहबाद पुलिस को दी शिकायत में आदित्य सहायक प्रबंधक आईओसील, NRPL, अंबाला ने बताया कि आईओसील भारत सरकार की एक सार्वजनिक इकाई है। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड आईओसील की पानीपत रिफाइनरी से भूमिगत तेल पाइप लाइन कुरुक्षेत्र, अंबाला से होते हुए जालंधर तक जा रही है।

अंबाला कंट्रोल रूम में मिली थी प्रेसर ड्रॉप की सूचना
जिसमें उच्च दाब पर पेट्रोलियम पदार्थों का प्रवाह होता है। यह पाइपलाइन थाना शाहबाद मारकंडा के जागीर विहार कॉलोनी से भूमिगत 1.5M से 2.0M की गहराई पर निकलती है। 14 दिसंबर को सुबह 1:40 से 2:50 बजे तक प्रेसर ड्रॉप की सूचना, आईओसील अंबाला कंट्रोल रूम में मिली। उसके बाद 14 दिसंबर की रात्रि 07 बजे से 15 दिसंबर 2022 की सुबह 7 बजे तक प्रेसर ड्रॉप की सूचना कंट्रोल रूम में मिली।

पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भोरिया।
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भोरिया।

DCVG सर्वे रिपोर्ट में चला पता
इसके बाद 16 दिसंबर को पाइप लाइन के ऊपर, DCVG सर्वे किया गया। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर हमने आईओसील, MJPL चैनेज 202.200 KM पर खुदाई कराई। जिसमें पाइपलाइन के ऊपर वाल्व फिटिंग पाई गई, जोकि पाइपलाइन क्षेत्र के साथ लगते घऱ में जा रही थी। इस फिटिंग के द्वारा अज्ञात लोगों ने 14 व 15 दिसंबर को लगभग 10 हजार लीटर डीजल की चोरी की।

यह घटना बहुत बड़े हादसे में तबदील हो सकती थी। जिसकी शिकायत पर सार्वजनिक संपत्ति नुकसान अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच अपराध शाखा-2 कुरुक्षेत्र को सौंपी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *