हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह और जूनियर महिला कोच विवाद में चंडीगढ़ पुलिस की जांच जारी है। पुलिस ने संदीप सिंह के सरकारी आवास से जब्त की सीसीटीवी की DVR की सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (CFSL) जांच के लिए दिल्ली भेज दी है। इसके साथ महिला कोच का फोन भी जांच के लिए भेजा गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार तक इसकी जांच रिपोर्ट आने की उम्मीद है।
चंडीगढ़ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान सभी आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है। संदीप सिंह के घर से जब्त इलेक्ट्रानिक उपकरण मोबाइल फोन और डीवीआर सहित सभी डेटा को फोरेंसिक विश्लेषण के लिए भेजा गया है।
महिला कोच के कपड़ों का होगा मिलान
जूनियर महिला कोच के लगाए आरोपों की जांच के लिए चंडीगढ़ पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में जो कपड़े महिला कोच ने पहने हुए हैं उनका मिलान करेगी। इसके लिए महिला कोच से पुलिस ने उन कपड़ों की डिमांड की है। हालांकि महिला कोच ने उन्हें देने से इनकार कर दिया है।
महिला कोच से फिर पूछताछ की तैयारी
चंडीगढ़ पुलिस जूनियर महिला कोच से अभी तक 5 बार पूछताछ कर चुकी है। इस दौरान कोच के द्वारा सभी दस्तावेज भी दे दिए गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस महिला कोच से फिर पूछताछ कर सकती है। हालांकि अभी कोच के अधिवक्ता दीपांशु बंसल के द्वारा इस संबंध में कोई सूचना नहीं होने की बात कही जा रही है।
ये खबरें भी पढ़ें:-
हरियाणा की महिला कोच की डबल की गई सिक्योरिटी
हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाने वाली जूनियर महिला कोच की जान को खतरा है। खुफिया विभाग की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।