हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह के सेक्सुअल हैरेसमेंट केस में चंडीगढ़ पुलिस ने महिला कोच से फटे कपड़े मांगे हैं। महिला कोच ने आरोप लगाया था कि संदीप सिंह के जबरदस्ती की कोशिश के वक्त कपड़े फट गए थे। पुलिस इन्हीं कपड़ों का मिलान करेगी।

वहीं इस मामले में पुलिस ने अभी तक मंत्री संदीप सिंह का मोबाइल भी जब्त नहीं किया है। महिला कोच का मोबाइल पहले ही लिया जा चुका है। महिला कोच के वकील का आरोप है कि मंत्री से अभी तक पूछताछ भी नहीं हुई। मंत्री अपने सरकारी आवास पर भी नहीं है। जिसको लेकर चंडीगढ़ पुलिस की साख और कारगुजारी पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
नौकरों व स्टाफ से भी पूछताछ होगी
चंडीगढ़ पुलिस की जांच टीम मंत्री के सरकारी आवास में तैनात नौकरों और अन्य स्टाफ से पूछताछ करेगी। इसके लिए हरियाणा के लोक निर्माण विभाग (PWD) से ब्यौरा मांगा गया है। जिसमें पूछा गया कि यहां कौन-कौन तैनात रहा। SIT कोठी में एक साल तक का रिकॉर्ड खंगालेगी।
महिला कोच के वकील बोले- फरार हैं मंत्री संदीप सिंह
जूनियर महिला कोच के वकील दीपांशु ने हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह के फरार होने का दावा किया है। उनका कहना है कि अभी तक सिर्फ पीड़िता के ही बयान हुए हैं। बताया कि हाल ही में उनकी चंडीगढ़ SIT से बात हुई थी जिसने बताया था कि संदीप सिंह अभी कोठी पर नहीं हैं। उन्होंने बताया कि पीड़िता के साथ जब क्राइम सीन री क्रिएट किया गया था, तब भी संदीप सिंह कोठी पर नहीं थे। हालांकि संदीप सिंह ने अब पूरे मुद्दे पर मीडिया से दूरी बना रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *