हरियाणा सरकार के मंत्री संदीप सिंह और जूनियर महिला कोच के मामले में विपक्षी पार्टियां लगातार हमलावर हो रही हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) मंत्री की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उनके सरकारी आवास का घेराव करेगी। वहीं इनलो इस मामले में सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दे चुकी है।

आप की युवा विंग के नेता अरुण हुड्‌डा ने चेतावनी दी है कि जब तक संदीप सिंह की गिरफ्तारी नहीं होगी उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।

इनेलो दे चुकी 15 दिन का अल्टीमेटम
जूनियर महिला कोच विवाद में INLD 15 दिन का अल्टीमेटम सरकार को दे चुकी है। हाल ही में इनेलो की महिला विंग ने इस मामले में हरियाणा के राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था। साथ ही मांग की गई थी कि संदीप सिंह को बर्खास्त किया जाए और उनकी गिरफ्तारी की जाए।

मंत्री के खिलाफ 2 गैर जमानती धाराएं
हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस ने दो गैर जमानती धाराएं भी लगाई हैं। जूनियर महिला कोच की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस ने 342, 354, 354-A, 354-B, 506 शामिल हैं। विधि विशेषज्ञों का कहना है कि इन धाराओ में गिरफ्तारी का प्रावधान है, लेकिन यह पुलिस पर निर्भर करता है कि वह आरोपी को गिरफ्तार करती है या नहीं।

मंत्री से कोठी पर नहीं हो रही पूछताछ
चंडीगढ़ पुलिस की SIT अभी तक इस मामले में जूनियर महिला कोच से पूछताछ कर चुकी है। अब टीम के सदस्य संदीप सिंह से पूछताछ कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अभी वह कोठी पर नहीं हैं और उनके आग्रह पर पुलिस टीम किसी गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है। पीड़िता के वकील दीपांशु संदीप सिंह के फरार होने का दावा कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *