हरियाणा में हिसार के आदमपुर में अब मंडी की सीवरेज लाइन बदलवाने के लिए 53 करोड़ रुपए और वाटर सप्लाई के लिए 30 करोड़ रुपए का टेंडर अगले सप्ताह खुलने वाला है। मंडी आदमपुर में नगर पालिका से डोर-टू-डोर कचरा उठाने के लिए 83 लाख रूपए का बजट भी पास चुका है।
पूर्व विधायक और भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई आदमपुर के विकास कार्यों को लेकर पहली बार मई 2022 में चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल से मिले थे। तब सीएम को सीवरेज पाइप लाइन और वाटर सप्लाई का मांग पत्र सौंपा था। हालांकि उसके बाद अगस्त 2022 में कुलदीप भाजपा में शामिल हो गए थे।
कुलदीप आज आदमपुर में
आज आदमपुर हलके में अपने पार्टी वर्करों से मुलाकात करेंगे। कुलदीप पिछले दो दिनों से हिसार में आए हुए हैं। इस दौरान वे लोगों के सुख-दुख के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। कुलदीप बिश्नोई इस सप्ताह राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर क्षेत्रों का दौरा करके लौटे हैं। आदमपुर उपचुनाव के बाद कुलदीप बिश्नोई ने राजस्थान के बिश्नोई बाहुल्य जिलों में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।