भारत की सबसे बढ़ी कार मैकर कंपनी मारुति सुजुकी के भारत में 40 साल पूरे हो गए हैं। इसके साथ ही कंपनी के प्रीमियम डीलरशिप नेटवर्क ‘NEXA’ ने भी देश में 7 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर कंपनी ने अपनी प्रीमियम कारों की नई ब्लैक एडिशन रेंज लॉन्च की है। इसमें ग्रैंड विटारा (Grand Vitara), इग्निस (Ignis), बलेनो, सियाज और XL6 का ब्लैक एडिशन शामिल हैं।

नए ब्लैक एडिशन के साथ सभी नेक्सा कारों को आकर्षक नए पर्ल मिडनाइट ब्लैक कलर शेड से अपडेट किया गया है। ब्लैक एडिशन मारुति सुजुकी के चुनिंदा वेरिएंट्स पर उपलब्ध है। ब्लैक एडिशन में कारों की कीमतें नहीं बढ़ाई गई है। कीमतें वैरिएंट्स के अनुसार स्टैंडर्ड रेंज के अनुरूप ही रहेंगी।

लिमिटेड एडिशन एक्सेसरी पैकेज भी लॉन्च किया
ब्लैक एडिशन के अलावा नेक्सा ने कारों को और ज्यादा कस्टमाइज करने के लिए लिमिटेड एडिशन एक्सेसरी पैकेज भी लॉन्च किया है। यह पैकेज सभी नेक्सा कारों के लिए स्पेशल डिस्काउंट के साथ दिया जा रहा है। पैकेज में ग्रे और ब्लैक शेड में फ्रंट और रियर अंडरबॉडी स्पॉइलर, फ्रंट फेंडर गार्निश, बैक डोर गार्निश, लोगो लाइट, ORVM गार्निश, हैड लैंप गार्निश जैसे एक्सेसरी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *