आज दीपिका पादुकोण का 37वां जन्मदिन है। दीपिका वो एक्ट्रेस हैं जिन्हें उनके पिता प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन प्लेयर बनाना चाहते थे लेकिन उन्होंने अपना रास्ता खुद चुना और मॉडलिंग में करियर बनाया। 2007 में रिलीज हुई फिल्म ओम शांति ओम में मलाइका अरोड़ा की सलाह पर फराह खान ने उन्हें शाहरुख खान के अपोजिट कास्ट किया। तब से अब तक 15 सालों के करियर में दीपिका ने 37 फिल्मों में काम किया है और वह 52 अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं। इस समय दीपिका फिल्म पठान के गाने बेशरम रंग में पहनी गई भगवा बिकिनी की वजह से विवादों में हैं। इससे पहले 2018 में फिल्म पद्मावत में रानी पद्मावती के रोल की वजह से उन्हें जान से मारने और नाक काटने की धमकी मिल चुकी है लेकिन इससे उनकी पॉपुलैरिटी पर कोई असर नहीं पड़ा। आज दीपिका की ब्रांड वैल्यू 400 करोड़ की है और वह 366 करोड़ नेटवर्थ के साथ पति रणवीर सिंह से कमाई में भी आगे हैं।
37वें जन्मदिन पर पढ़िए दीपिका की टॉप एक्ट्रेस बनने की कहानी…
कॉन्फिडेंस की कमी के चलते बचपन में नहीं बनाए दोस्त
दीपिका पादुकोण को बचपन में दोस्त बनाने में झिझक होती थी। आत्मविश्वास की कमी के चलते उनके बचपन में कोई दोस्त नहीं बन पाए। हालांकि उन्हें मन ही मन एक हॉलीवुड एक्टर से बेहद प्यार था। दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो पर क्रश था। वो रोज सोने से पहले लियोनार्डो की तस्वीर को किस किया करती थीं।
पिता के दबाव में बैडमिंटन प्रैक्टिस के लिए सुबह 5 बजे उठती थीं दीपिका
दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर थे और दादाजी रमेश मैसूर बैडमिंटन एसोसिएशन के सेक्रेटरी थे। ऐसे में प्रकाश चाहते थे कि उनकी बेटी भी बड़ी होकर एक नामी बैडमिंटन प्लेयर बने। दीपिका पिता की बात मानते हुए रोजाना प्रैक्टिस करने लगीं, हालांकि इसमें उनकी रुचि नहीं थी। इस दौरान दीपिका कई नेशनल चैंपियनशिप का हिस्सा रहीं, वहीं कुछ सालों तक इन्होंने बेसबॉल भी खेला।
जब आमिर के सामने भूखी बैठी रही थीं 13 साल की दीपिका
दीपिका के पिता प्रकाश एक मशहूर हस्ती थे तो उनके घर में इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स का आना-जाना था। साल 2000 में आमिर खान दीपिका के घर लंच में स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचे थे। उस समय दीपिका महज 13 साल की थीं। आमिर, दीपिका के सामने बैठकर दही चावल खा रहे थे और दीपिका को जोरदार भूख लगी थी, क्योंकि आमिर ने उन्हें खाना ऑफर नहीं किया तो दीपिका बिना खाए भूखी ही बैठी रही थीं।