हरियाणा में रेवाड़ी के औद्योगिक कस्बा बावल स्थित एक ढाबा के पास एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। हालांकि उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। आशंका यह जाहिर की जा रही है कि उसकी मौत ठंड लगने से हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।
भगतराम चौक पर पड़ा मिला
मिली जानकारी के अनुसार, बावल के भगतराम चौक पर राजस्थान के जिला भरतपुर के गांव ऊंच निवासी सोनू ने ढाबा खोला हुआ है। उसके ढाबा के पास एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। सूचना के बाद तुरंत बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने उसे उठाकर तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
ढाबे पर काम करता था
जानकारी जुटाने पर बावल थाना पुलिस को पता चला कि मृतक की उम्र करीब 48 साल है और वह ढाबे पर ही काम करता था। ढाबों वालों से उसने अपना नाम भिवानी जिले के गांव गोलागढ़ निवासी नवीन बताया था। हालांकि बावल थाना पुलिस ने जब भिवानी के थाना जुई व गोलागढ़ में सरपंच से संपर्क किया, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई।
बावल मोर्चरी में रखवाया शव
शिनाख्त नहीं होने की वजह से पुलिस ने शव को बावल अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया हुआ है। पुलिस का कहना है कि आज उसकी पहचान होने की संभावना है। उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल उसकी मौत की असली वजह पता नहीं चल पाई है, लेकिन पुलिस जांच में जुटी है।