टीम इंडिया के लिए 2023 की शुरुआत अच्छी रही। साल के पहले टी-20 में श्रीलंका को 2 रन से हरा दिया। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में ओपनर ईशान किशन ने मैच में ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। वहीं, मैच के आखिरी ओवर में अक्षर पटेल भी अनुभवी गेंदबाज की तरह दिखे।

रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को आखिरी 6 बॉल पर 13 रन चाहिए थे। लेकिन अक्षर की सधी गेंदबाजी की वजह से श्रीलंकाई टारगेट को चेज नहीं कर पाए। मैच के दौरान कई ऐसे मोमेंट्स आए जब लगा कि मैच भारतीय खिलाड़ियों के हाथ से फिसल सकता है। इस दौरान कैच भी छूटे।

पहले एक नजर हार्दिक के एचीवमेंट पर…

कप्तानी में 100% जीत का रिकॉर्ड बनाया: हार्दिक ने 2022 में आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में पहली बार भारत की कप्तानी की। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम उन्हीं की कप्तानी में उतरी। हार्दिक की कप्तानी में भारत ने अब तक 5 टी20 मैच खेले। इनमें से 4 में जीत मिली और एक मैच टाई रहा।

मैच जीतने के बाद हार्दिक ने अक्षर के साथ ऐसे जश्न मनाया।
मैच जीतने के बाद हार्दिक ने अक्षर के साथ ऐसे जश्न मनाया।

आइए मैच के टॉप मोमेंट्स पर नजर डालते हैं…

1. आखिरी बॉल पर 4 रन नहीं बना सके श्रीलंकाई: रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को आखिरी 6 बॉल पर 13 रन चाहिए थे। कप्तान हार्दिक पंड्या ने अक्षर पटेल को आखिरी ओवर दिया। उन्होंने पहली बॉल वाइड फेंकी। अगली बॉल पर एक रन आया। दूसरी बॉल डॉट रही। तीसरी बॉल पर करुणारत्ने ने मिड-विकेट के ऊपर से छक्का मार दिया।

आखिरी 3 बॉल पर 5 रन की जरूरत थी। चौथी बॉल डॉट रही। पांचवीं बॉल पर एक रन आया और रजिथा रन आउट हो गए। अब लास्ट बॉल पर 4 रन की जरूरत थी। अक्षर ने ओवर द विकेट आकर गुड लेंथ बॉल फेंकी। करुणारत्ने ने शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बॉल सीधा मिड-विकेट पर खड़े दीपक हुड्डा के हाथों में चली गई। हुड्डा ने विकेटकीपर की ओर थ्रो किया। श्रीलंका को एक ही रन मिला और टीम 2 रन से मैच हार गई।

अक्षर को बधाई देते टीम इंडिया के खिलाड़ी।
अक्षर को बधाई देते टीम इंडिया के खिलाड़ी।

2. ईशान पहले ओवर में 15+ रन बनाने वाले तीसरे भारतीय: टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को ओपनर ईशान किशन ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। उन्होंने पहले ओवर में एक छक्का और 2 चौके लगाकर कुल 16 रन बनाए। एक वाइड के साथ भारत को इस ओवर में 17 रन मिले।

उधर,ईशान पहले ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। टी-20 इंटरनेशनल के पहले ही ओवर में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन 2009 में बने थे। तब वीरेंद्र सहवाग ने 19 रन बनाए थे। 2018 में टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 18 रन भी बनाए हैं। इसी तरह रोहित शर्मा ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 17 रन बनाए थे।

ईशान किशन ने पहले ओवर में एक छक्का और 2 चौके लगाकर कुल 16 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *