हरियाणा में करनाल के रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम को ट्रेन की चपेट में आने से सेना के जवान की मौत हो गई थी। जिसके बाद GRP पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम में हाउस में रखवाकर सेना के अधिकारियों व मृतक जवान के परिजनों को सूचना दे थी। सूचना के बाद देर रात ही पटियाला से सेना के अधिकारी करनाल पहुंच गए और मृतक जवान के शव की जांच की।

GRP पुलिस के पास जांच के लिए पहुंचे सेना के अधिकारी।
GRP पुलिस के पास जांच के लिए पहुंचे सेना के अधिकारी।

छुट्टी पर जा रहा था घर
करनाल पहुंचे सेना के अधिकारियों ने बताया कि जवान वीर बहादुर (37) के घर में शादी थी। जिसके बाद वह 9 महीने बाद फाजिल्का ट्रेन से पटियाला से मणिपुर जा रहा था। शाम को जब ट्रेन करनाल पहुंची तो वह खाने के लिए कुछ सामान लेने के लिए स्टेशन पर उतरा और खाने का सामान लिया। सामान लेते व्यक्त उसके पास किसी का फोन आया और वह फोन पर बात करने लगा। फोन पर बात करते हुए वह खाने का सामान लेकर जब वह ट्रेन में चढ़ने लगा तो चलती ट्रेन से उसका पांव फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गया।

पोस्टमार्टम हाउस में शव की जांच के लिए जाते सेना के अधिकारी।
पोस्टमार्टम हाउस में शव की जांच के लिए जाते सेना के अधिकारी।

सूचना मिलने पर खुशियां मातम में बदली
GRP ने जवान के सामान से मिले कॉन्टेक्ट नंबरों के माध्यम से मणिपुर में परिजनों से संपर्क किया। उन्हें हादसे की जानकारी मिली तो खुशियां मातम में बदल गई। परिजन शादी की तैयारियां छोड़कर मणिपुर से करनाल के लिए रवाना हो गए हैं। फिलहाल शव को मोर्चरी हाउस में रखवा दिया गया गया है।

GRP पुलिस से बातचीत करते सेना के अधिकारी।
GRP पुलिस से बातचीत करते सेना के अधिकारी।

आज पहुंचेगा परिवार करनाल
GRP के सब इंस्पेक्टर महावीर सिंह ने शुरुआती जांच में यही पता चला कि वह कोई सामान खरीदने उतरा था। चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त उसका पैर फिसल गया। जिससे वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच आ गया और उसकी मौत हो गई। मृतक जवान पटियाला में तैनात था। पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए उसके परिजनों का इंतजार किया जा रहा है। आज परिवार के पहुंचने के बाद ही जवान के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएग।

करनाल में मणिपुर के जवान की मौत:सब्जी-पूरी लेकर चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त फिसला; छुट्‌टी लेकर शादी के लिए घर जा रहा था

हरियाणा के करनाल रेलवे स्टेशन पर सेना के जवान की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह सब्जी-पूरी लेने नीचे उतरा था। तभी ट्रेन चल पड़ी। वह सब्जी-पूरी पकड़े ट्रेन में चढ़ने लगा लेकिन पैर फिसल गया।जिससे वह ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच फंस गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक वह पटियाला में तैनात है। शादी के लिए वह छुट्‌टी लेकर घर जा रहा था। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *