कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच हरियाणा एक बार फिर बूस्टर डोज के प्रति लापरवाह हो गया है। 24 घंटे में सूबे के 11 जिले ऐसे रहे जहां एक भी व्यक्ति ने बूस्टर डोज नहीं लगवाई। जबकि गुरुग्राम सहित फरीदाबाद, जींद और कैथल जिलों में 21 एक्टिव केसों की संख्या पहुंच गई है। अकेले गुरुग्राम में ही 4 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इन जिलों के लोग लापरवाह
बूस्टर डोज के लिए नूंह सहित 11 जिलों में एक भी व्यक्ति ने 24 घंटे में एक भी बूस्टर डोज नहीं लगवाई। नूंह में तो पहले, दूसरी और बूस्टर डोज की संख्या जीरो रही। इसके अलावा फतेहाबाद, झज्जर, महेंद्रगढ़, जींद, भिवानी, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, सिरसा, पंचकूला और करनाल में एक भी व्यक्ति ने बूस्टर डोज नहीं लगवाई। लोगों की यह लापरवाही आने वाले संकट के लिए भारी पड़ सकती है।
24 घंटे में सिर्फ 404 का ही वैक्सीनेशन
हरियाणा में 24 घंटे में वैक्सीनेशन के आंकड़ों को यदि हम देखें तो सिर्फ 404 लोगों ने ही पहली, दूसरी और तीसरी खुराक ली हैं। जबकि एक दिन पहले यही संख्या 1 हजार के पार थी। एक जनवरी को 17 लोगों ने पहली खुराक, 61 लोगों ने दूसरी और मात्र 326 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई।
वैक्सीनेशन में ये जिले ही जागरूक
हरियाणा के चार जिले ही ऐसे हैं जिनमें वैक्सीनेशन की तीनों खुराकें लोगों ने ली हैं। इनमें गुरुग्राम, रेवाड़ी, चरखी दादरी और कैथल जिले शामिल हैं। गुरुग्राम इन जिलों में अव्व्ल बना हुआ है। यहां 24 घंटों में 12 ने पहली खुराक, 18 ने दूसरी और 191 ने बूस्टर डोज लगवाई।