सिरसा के चौटाला गांव में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ा है। चौटाला गांव से शुरू हुई जन चेतना यात्रा देर रात को करनाल पहुंच गई है। आज जन चेतना यात्रा आम आदमी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर CM मनोहर लाल के आवास का घेराव करेगी।
बता दें कि चौटाला गांव में पिछले दिनों 4 नवजात शिशुओं की मृत्यु हो गई थी। स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित समस्याओं के कारण चौटाला गांव के ग्रामीणों को संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ा। 21 दिसंबर को चौटाला गांव से एक जन चेतना यात्रा शुरू की गईं थी। यह पैदल यात्रा रविवार की देर रात करनाल में पहुंची।
संघर्ष टीम का नेतृत्व राकेश कुमार और आम आदमी पार्टी की नेत्री पूनम गोदारा कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी की करनाल की टीम की ओर से समर्थन देकर इस संघर्ष को मजबूती प्रदान की जाएगी।
कैथल पुल के पास होंगे एकत्रित
आज सुबह 11 कैथल पुल के पास अधिक से अधिक संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित होंगे। जिसके बाद मुख्यमंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा। जिसमें पांचों विधानसभा के कार्यकर्ता करनाल में पहुंचेंगे।
सिरसा से करनाल तक पदयात्रा
चौटाला के सामुदायिक हॉस्पिटल में 11 दिनों से धरने के बाद ग्रामीणों ने पदयात्रा शुरू की थी। जो अलग-अलग जिलों में होती हुई रविवार देर रात को करनाल पहुंची और आज करनाल में CM आवास का घेराव करेंगे। बता दे कि ट्रैक्टर ट्रॉली में राशन और पैदल हाथ में तिरंगा लेकर ये यात्रा ग्रामीण कर रहे हैं।
इन मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण
चौटाला गांव के उप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिशु रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, MBBS के रिक्त पदों को भरने, सभी प्रकार की जांचें शुरू करने, नवजात शिशु की मौत प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने सहित अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग को लेकर 1 दिसंबर से ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं।