नया साल यानी 2023 अपने साथ कई बदलाव लेकर आया है। इन बदलावों का असर आपकी जिंदगी और जेब पर भी होगा। 1 जनवरी यानी आज से मारुति सुजुकी और हुंडई सहित अन्य कंपनियों की गाड़ी खरीदना महंगा हो गया है। वहीं स्मॉल सेविंग्स स्कीम में निवेश पर अब आपको पहले से ज्यादा ब्याज मिलेगा। यहां हम आपको राकेश और सुनीता की बातचीत के जरिए आज से हुए ऐसे ही 6 बदलावों के बारे में बता रहे हैं…
1. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़े
राकेश नए साल पर अपनी पत्नी से- ‘अरे सुनो आज पकौड़े और गाजर का हलवा मिल जाए तो मजा आ जाए।’ इस पर उनकी पत्नी सुनीता कहती है- ‘काहे के पकोड़े और हलवा, नए साल में भी महंगाई से कोई राहत नहीं है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम जस के तस बने हुए हैं।’ इतना सुनकर राकेश अपने मन में ही कहता है ‘चलो लगता है बाहर ही कुछ खाना पड़ेगा।’ और फिर वहां से घर के पास मौजूद नाश्ते की दुकान पर चला जाता है।
अब राकेश दुकानदार से- ‘यार मस्त समोसा और जलेबी खिला दो’। दुकान वाला-बिल्कुल सर जी’। तभी राकेश की नजर वहां लगी रेट लिस्ट पर जाती है जिसमें सभी आइटम के दाम बढ़ने की जानकारी दी गई थी। समोसा-जलेबी भी महंगी हो गई है। राकेश दुकानदार से कहता है- ‘अरे भाई अचानक दाम क्यों बढ़ा दिए।’ दुकानदार कहता है- ‘आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 25 रुपए बढ़ गए हैं तो नाश्ता भी महंगा मिलेगा।’