हरियाणा के रोहतक में नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता का आंकलन किया गया। इस दौरान स्कूल, अस्पताल, होटल, आरडब्ल्यूए, मार्केट व पार्क आदि को रैंकिंग दी गई। वहीं सफाई सैनिकों को सम्मानित भी किया गया है। इसका उद्देश्य शहर को साफ-सुथरा बनाना है।
इस दौरान पाया कि वार्ड नंबर 21 सबसे साफ-सुथरा है। वहीं मानसरोवर पार्क तथा डी-पार्क मार्केट में सफाई की व्यवस्था सबसे बेहतर पाई गई। वहीं अस्पतालों की बात करें तो सिविल अस्पताल तो हम और आप सोशल वेलफेयर सोसायटी ने पहली रैंकिंग हासिल की। इधर, मॉडल स्कूल व महाराजा होल पहले स्थान पर रहे।
बेहतर कार्य करने वाले सम्मानित
नगर निगम द्वारा शहर के सफाई कार्य कर रहे सफाई सैनिकों को भी सम्मानित किया गया। जिनमें अंकित, जतिन, सौरव, सिंटू, अमित, सतपाल, पवन, संजय, योगेश, सुरेंद्र को प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं कर्मचारियों को पूर्ण लग्न से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। आगे भी नगर निगम द्वारा श्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया।
मार्केट एसोसिएशन की रैंकिंग
रैंकिंग नाम
1- डी-पार्क
2- पालिका बाजार
3- गोहाना अड्डा
पार्कों की रैंकिंग
रैंकिंग- नाम
1 मानसरोवर पार्क 2 ताऊ देवीलाल पार्क 3 सिटी पार्क
ये होटल स्वच्छता रैंकिंग में टॉप पर
रैंकिंग नाम
1 महाराजा होटल
2 रिवोली होटल
3 द पार्क क्विन