हरियाणा में 26 दिसंबर से हड़ताल पर चल रहे पटवारी और कानूनगो आंदोलन तेज करने की तैयारी में हैं। आंदोलन से जुड़ी आगामी रणनीति तैयार करने के लिए दी रेवेन्यू पटवार व कानूनगो एसोसिएशन के स्टेट प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी अंबाला पहुंचेंगे।
गौरतलब है कि पटवारियों और कानूनगो ने 36400 पे-ग्रेड की मांग पूरी न होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने पर अड़े हैं। कड़ाके की इस सर्दी में अंबाला में DC ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे हैं। उधर, हड़ताल के चलते रजिस्ट्री, इंतकाल और मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल संबंधी काम-काज पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।
कर्मचारी बोले-हमारी साढ़े 4 साल पुरानी मांग
हड़ताली कर्मचारियों ने कहा कि उनकी साढ़े 4 साल पुरानी डिमांड है। जिलेभर के 52 पटवारी और 13 कानूनगो पिछली 26 दिसंबर से हड़ताल पर चल रहे हैं। बताया कि मार्च 2022 में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी उनकी मांग पूरी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन दोबारा कोई संज्ञान नहीं लिया।
पे-ग्रेड न बढ़ने तक जारी रहेगी हड़ताल
दी रेवेन्यू पटवार व कानूनगो एसोसिएशन के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि वे पे-ग्रेड में बढ़ोतरी करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया। कानूनगो और पटवारी मांग पूरी न होने तक अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।