हरियाणा लोकहित पार्टी (हलोपा) के नेता ने पार्टी विधायक गोपाल कांडा की तारीफ में बयान देकर बवाल खड़ा कर दिया है। असल में गोपाल कांडा को मेडिकल कॉलेज का श्रेय देते हुए उनके सम्मान में 28 दिसंबर को सिरसा में कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

वहां पार्टी अनुसूचित जाति-जनजाति के प्रदेश महासचिव हरमंदर सिंह मराड़ ने कहा – कल ही गुरू पर्व है और कल ही गोपाल कांडा का जन्मदिन है, यह कितनी बड़ी बात है। ​​​​जिस पर विवाद शुरू हो गया।

हरमंदर मराड विधायक को तलवार भेंट करते हुए।
हरमंदर मराड विधायक को तलवार भेंट करते हुए।

इसे श्री गुरू गोबिंद सिंह सिंह जी से तुलना करार देते हुए एक किसान नेता गुरप्रीत ने नेता को फोन किया। जिसके बाद नेता ने अपने शब्दों के लिए माफी मांग ली। हालांकि नेता का वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है।

किसान नेता ने दी चेतावनी, मांगी माफी
हरमंदर मराड की वीडियो शहर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। किसान नेता गुरप्रीत गिल ने उन्हें फोन करके इस पर माफी मांगने के लिए कहा। जिसके बाद मराड ने फोन पर ऑडियो मैसेज भेजकर अपने कहे शब्दों पर खेद जताया और कहा कि उसका इरादा किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। वह खुद गुरु घर में जाकर माथा टेकता है।

कांडा पर चल रहा रेप और सुसाइड मामला
सिरसा विधायक गोपाल कांडा पर गृह मंत्री रहते हुए अपनी एयरलाइंस की एयर होस्टेस को आत्महत्या के लिए उकसाने और उससे रेप करने का केस चल रहा है। इस केस में वे जेल में भी रह चुके हैं और इस केस में वे नियमित जमानत पर बाहर आए हुए है। कांडा ने अपनी पार्टी हरियाणा लोकहित पार्टी की टिकट पर सिरसा से चुनाव लड़ा और भाजपा सरकार को समर्थन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *