पिहोवा नपा उप प्रधान पद के चुनावों में दर्शना रानी हुई विजयी, 18 में से 10 वोट लेकर चुनी गई उप प्रधान, दूसरे प्रत्याशी को मिले 8 वोट, शहर के विकास और आमजन की समस्याओं का किया जाएगा समय पर समाधान
पिहोवा 29 दिसंबर रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी नागरिक सोनू राम ने कहा कि नगर पालिका पिहोवा उप प्रधान पद का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। चुनाव कार्य ईवीएम मशीन द्वारा कराया गया जिसका संचालन रोहतास कुमार ने किया। एसडीएम सोनू राम ने बताया कि पिहोवा नगर पालिका पिहोवा में कुल 17 वार्ड है। इन चुनावों में सभी 17 पार्षदों सहित नपा चेयरमैन आशीष चक्रपाणी ने भी अपने मत डाला है।
एसडीएम सोनू राम ने कहा कि नगर पालिका पिहोवा के उप्र प्रधान पद के लिए चुनाव का कार्य सुबह 11 बजे शुरू हुआ, 11.30 मिनट तक नामांकन लिए गए और 11.45 तक नामांकन वापस लेने का समय तय किया था। नगर पालिका उप प्रधान पद के लिए कुल 2 लोगों ने नामांकन दर्ज किया, जिसमें वार्ड नंबर 7 से पार्षद दर्शना रानी और वार्ड नंबर 14 से पार्षद फूल सिंह ने अपना-अपना नामांकन भरा। इसके उपरांत दोपहर 12 बजे चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद नपा उप प्रधान पद के लिए चुनाव करवाया गया। इस चुनाव में नपा पिहोवा चेयरमैन सहित सभी 17 पार्षदों ने अपने-अपने मत डाले। इस प्रकार कुल 18 मत डाले गए, जिसमें से दर्शना रानी को 10 मत और फूल सिंह को 8 वोट प्राप्त हुए। इस प्रकार दर्शना रानी ने 18 में से 10 वोट लेकर उप प्रधान पद पर विजय हासिल की है। उपमंडल अधिकारी नागरिक सोनू राम ने दर्शना रानी को विजयी घोषित करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया।
नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि ने दर्शना रानी को बधाई देते हुए कहा कि पिहोवा नगर पालिका के विकास कार्यों को करवाने में सहयोग देंगी और शहर के प्रत्येक नागरिक की समस्याओं का समय रहते समाधान करवाने में भी हमेशा आगे आकर कार्य करेंगी। लेफ्टिनेंट विक्रमजीत सिंह ने नगर पालिका कार्यालय में पहुंचकर दर्शना रानी व उनके परिवार को मिठाई खिलाकर फूल माला भेंट कर बधाई देते हुए कहा कि पिहोवा शहर में विकास कार्यों की कमी नहीं आने दी जाएगी क्योंकि अब टीम पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अब नपा की पूरी टीम मिलकर पिहोवा में विकास कार्यों में चार चांद लगाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि पिहोवा बड़े और छोटे खेल स्टेडियम और बरसात के पानी की निकासी का प्रबंध और बेसहारा गोवंश के लिए जल्द ही गौशाला का निर्माण करवाया जाएगा और जो पुरानी गौशालाएं चल रही है, अगर उसकी जगह को बढ़ाने का जरूरत पड़ती है तो ये कार्य भी जल्द ही किया जाएगा। इस मौके पर नगर पालिका सचिव गुलशन कुमार, नायब तहसीलदार सुरेश कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *