हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। विपक्ष दूसरे दिन भी हमलावर रहेगा। सरकार को घेरने के लिए हरियाणा कांग्रेस और इनेलो के नेता एक सुर में दिखाई दे देगा। हालांकि विपक्ष के हमलों का जबाव देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल फ्रंट फुट पर हैं।
CM के अलावा गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से भी विपक्ष को करारा जवाब मिल रहा है। दूसरे दिन की शुरूआत प्रश्नकाल से होगी। जिसमें सरकार के सभी मंत्री पूरी तैयारी के साथ आए हैं। इसके बाद शून्य काल में विधायक अपने मुद्दे उठाएंगे।
पहले दिन की कार्यवाही की 5 बड़ी बातें …
1. बुलडोजर एक्शन पर सवाल उठा तो विज बोले-बदमाशी छोड़ो या हरियाणा
सदन में मुद्दा उठा कि सरकार क्रिमिनल व नशा तस्करों के नाम पर उनके परिवार की भी प्रॉपर्टी तोड़ रही है। इस पर हरियाणा के गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश में किसी को गुंडागर्दी या बदमाशी नहीं करने दी जाएगी। सरकार का सीधा मैसेज है कि बदमाशी छोड़ दो या हरियाणा छोड़ दो। अमन-शांति बनाने के लिए सरकार नया कानून भी ला रही है। मादक पदार्थों की तस्करी और क्रिमिनलों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार एक बार भी नहीं सोचेगी। सरकार का बुलडोजर नहीं रुकेगा।
इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी सवाल उठाने वालों को घेर लिया। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। ड्रग तस्करों की संपत्ति पर सरकार ने शिकंजा कसा है। इसके बाद उन्होंने विपक्ष से पूछा क्या विपक्ष ड्रग तस्करों पर हुई कार्रवाई के खिलाफ है?। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि लोग अपराधी का साथ छोड़ें, ये माहौल प्रदेश में बनाना पड़ेगा। अगर लोग अपराधी का साथ देंगे तो कार्रवाई होगी।
2. जहरीली शराब से मौतों के आंकड़ों पर घिरे विज
ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला ने अवैध शराब का मुद्दा उठाया। जहरीली शराब के मुद्दे पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने जवाब दिया कि सोनीपत अवैध शराब के मामले में SIT की रिपोर्ट पर सख्त कार्रवाई की गई है। अवैध शराब से 2016 से अब तक 36 मौतें हुई हैं। अभय चौटाला ने गृह मंत्री के बताए आंकड़ों पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने लोकसभा में 498 मौतें बताई हैं। इस पर विज ने कहा कि वह इसे अफसरों से चेक कर विधायकों को सही जानकारी उपलब्ध कराएंगे।
3. विधायकों के लिए फंड का कोटा नहीं
विधायक आफताब अहमद सहित चार विधायकों ने हरियाणा में लोकसभा सांसद की तर्ज पर विधायकों को फंड दिए जाने की मांग रखी। इस पर चर्चा की गई, इस दौरान विधायकों ने कहा कि फंड नहीं होने के कारण विकास कार्य कराने में काफी परेशानी होती है। इस पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अभी सरकार का MLA लैड फंड को लेकर कोई विचार नहीं है। इस पर कुछ विधायकों ने आपत्ति जताई, लेकिन सीएम ने कहा कि वह जल्द ही विधायकों को 5 करोड़ रुपए की राशि निर्गत कराएंगे।
4. सड़कों पर बोले डिप्टी सीएम
एक सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हरियाणा राज्य में पड़ने वाले बृज परिक्रमा की कुल लंबाई 37.85 किमी है, जिसमे से 6.25 किमी पुन्हाना निर्वाचन क्षेत्र में और 31.60 किमी होडल निर्वाचन क्षेत्र में पड़ता है। होडल निर्वाचन क्षेत्र में 30.10 किमी लंबाई में सड़क पहले से मौजूद है और शेष 1.50 किमी लंबाई के लिए सरकार ने भूमि की खरीद के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है जो कि ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से प्रक्रियाधीन है। उन्होंने आगे बताया कि यमुना नदी पर पुल का निर्माण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जाना है।
5. CM बोले- मैंने 15-15 करोड़ देने की बात नहीं कही
यमुनानगर के रादौर से विधायक बिशन ने वित्तीय रूप से कमजोर नगर समितियों को आर्थिक सहायता देने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने समितियों को 15 करोड़ फंड देने की घोषणा की थी लेकिन वह शायद भूल गए हैं। इस पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि समितियों को जरूरत के हिसाब पैसा जरूर दिया जाएगा। एक दो समितियां ही हैं जिनका कुछ पैसा रुका हुआ है, जल्द जारी कर दिया जाएगा। मैंने ऐसे नहीं कहा कि सबको 15-15 करोड़ रुपए देंगे।
तीन दिन चलेगा सत्र
पहले दिन BAC की मीटिंग में फैसला लिया गया कि हरियाणा का विधानसभा सत्र तीन दिवसीय होगा। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और नेता प्रतिपक्ष पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा मौजूद थे। कल सत्र का अंतिम दिन होगा।
ये खबरें भी पढ़ें
शीतकालीन सत्र में बदली नजर आई विधानसभा:पेपर लैस हुआ 75% काम; हर MLA की सीट पर टैबलेट, 100 रुपए में खाने की थाली
इस बार सदन की कार्यवाही का 75 प्रतिशत काम पेपर लैस हो रहा है। इसके साथ ही हर विधायक की सीट पर टैबलेट लगे हुए हैं। इस बार लोकसभा की तर्ज पर 100 रुपए खाने की थाली की कीमत रखी गई है
हरियाणा विधानसभा में हंगामा: अनिल विज बोले- बदमाशी छोड़ो या हरियाणा