हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक होटल संचालक पर क्रेटा कार में सवार होकर आए कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। 45 रुपए की खातिर हमलावरों ने उसे अधमरा कर दिया। घायल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। कोसली थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
भूरथला फाटक पर खोला हुआ है होटल
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के कस्बा कोसली के मोहल्ला हाथी-पोता निवासी विनोद कुमार (45) ने पिछले 10 साल से भुरथला फाटक के पास होटल खोला हुआ है। बीती रात वह होटल पर था। इसी दौरान होटल पर खाना खाने के लिए नवीन कुमार मनोज उर्फ भुरिया, अजय निवासी श्याम नगर एक क्रेटा गाड़ी में बैठकर होटल पर आए।
45 रुपए की खातिर हमला किया
आरोपियों ने होटल पर खाना खा लिया। आरोपियों का खाने का 545 रुपए का बिल बना था। आरोपियों ने 500 रुपए दे दिए और उससे सिगरेट मांगी। विनोद ने कहा कि उसके पास सिगरेट नहीं है। फिर आरोपी बोले सिगरेट नहीं है तो 45 रुपए भी नहीं है। दोबारा रिकवेस्ट करने आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। उसके साथ हाथा-पाई शुरू कर दी।
गाड़ी से डंडा निकालकर ताबड़तोड़ हमला
इसके बाद आरोपी नवीन गाड़ी से लाठी-डंडा लेकर आया और उसे होटल से बाहर खिंच कर ताबड़तोड़ डंडे बरसाने शुरू कर दिए। नवीन ने डंडे से दो चोट उसके सिर पर मारी, इतना ही नहीं आरोपियों ने उसके कमर व बाएं हाथ पर भी डंडे से काफी चोटें मारी। मनोज उर्फ भुरिया, अजय ने लात घूसों से उसे बुरी तरह पीटा।
झगड़े में साढ़े 9 हजार गिरे
विनोद ने आरोप लगाया कि झगड़े के दौरान उसके पास 9500 रुपए थे, जो उसकी जेब से गिर गए। विनोद ने शक जताया कि उसके पैसे नवीन ने ही निकाले है। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और फिर कार में बैठकर कोसली की तरफ भाग गए।
झगड़े की आवाज सुनकर उनका पड़ोसी हरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचा। जिसने पहले उसे कोसली अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेवाड़ी रेफर कर दिया। सूचना के बाद रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर में कोसली थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने विनोद की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।