मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो (Baleno) के फीचर्स को अपडेट किया है। अब इस कार के 9 इंच के स्मार्टप्ले प्रो प्लस सिस्टम में वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
मारुति ने बलेनो के फेसलिफ्ट को इस साल नए लुक और फीचर के साथ फरवरी में लॉन्च किया था। तब से बिक्री के मामले में ये कार भारत में टॉप-10 में बनी हुई है। नवंबर में लगभग 21 हजार युनिट की बिक्री के साथ बलेनो नंबर वन की पॉजीशन पर थी।
इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और HUD पर टर्न-बाय-टर्न दिखेगा नेविगेशन
सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद बलेनो में अब ऑटो कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे हेंड्स-अप डिस्प्ले (HUD) और इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर में मल्टी इंफाइंफोर्मेशन डिस्प्ले पर टर्न बाय टर्न नेविगेशन मिल पाएगा। कस्टमर नए फीचर्स को डीलरशिप पर जाकर अपडेट करवा सकते हैं।
फिलहाल ये फीचर सिर्फ जेटा और अल्फा वैरिएंट में अवेलेबल हैं। मारुति ने ये फीचर कार की लॉन्चिंग के समय फ्यूचर यूज के लिए रिजर्व किए थे, जो अब अनलॉक कर दिए गए हैं। इस फीचर के शुरू होने के बाद अब बलेनो ने कनेक्टिंग कार के सेगमेंट में भी एंट्री कर ली है।
मारुति अपने पोर्टफोलियो को लगातार अपडेट कर रही है। कंपनी ने हाल ही में ब्रेजा, अर्टिगा, वैगन आर और डिजायर को अपडेट किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी एसयूवी XL6 में भी ये फीचर जल्द देने वाली है।