चंडीगढ़ , 24 दिसंबर – हरियाणा  सरकार ने दो आईएएस, एक आईएफएस, 32 एचसीएस और दो एचपीएस सहित 38 अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें सात जिलों के जिला यातायात अधिकारियों के साथ ही विभिन्न शहरों के एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट शामिल हैं। सूचना, जनसंपर्क एवम भाषा विभाग में अतिरिक्त निदेशक ( प्रशासन) के तौर पर कार्यरत वरिष्ठ एचसीएस अधिकारी श्रीमती वर्षा खनगवाल को पंचकूला में अतिरिक्त उपायुक्त – कम – जिला नागरिक संसाधन  सूचना अधिकारी नियुक्त किया गया है ।  अमित कुमार को सीटीएम करनाल लगाया गया है

इन अफसरों के तबादले

नाम -नई जिम्मेदारी

  1. शेखर विद्यार्थी,आइएएस -औद्योगिक एवं वाणिज्य विभाग के महानिदेशक और सचिव तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग के महानिदेशक के साथ राज्यपाल के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार
  2. राहुल नरवाल,आइएएस -पानीपत नगर निगम के आयुक्त
  3. हैरतजीत कौर,आइएफएस -करनाल की जिला परिवहन अधिकारी
  4. वर्षा खंगवाल,एचसीएस -एडीसी पंचकूला
  5. मनिता मलिक,एचसीएस -अतिरिक्त परिवहन आयुक्त
  6. योगेश कुमार,एचसीएस -मार्केटिंग बोर्ड के सचिव
  7. शालिनी चीतल,एचसीएस -हिसार मंडलायुक्त की ओएसडी
  8. विवेक कालिया,एचसीएस -सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक प्रशासन और संयुक्त सचिव तथा हारट्रोन के अतिरिक्त प्रबंध निदेशक
  9. ऋचा,एचसीएस -पंचकूला नगर निगम की संयुक्त आयुक्त
  10. विरेंद्र चौधरी,एचसीएस -संपदा अधिकारी करनाल
  11. सुशील कुमार,एचसीएस -अंबाला के जिला यातायात अधिकारी
  12. शिखा,एचसीएस -पानीपत नगर निगम की संयुक्त आयुक्त्
  13. शंभू,एचसीएस -सोनीपत के जिला यातायात अधिकारी
  14. अदिति,एचसीएस -एसडीएम घरौंडा
  15. प्रदीप कुमार,एचसीएस -एसडीएम कालांवाली
  16. वकील अहमद,एचसीएस -हरियाणा विमुक्त घुमंतू जनजाति विकास बोर्ड के सदस्य सचिव
  17. राकेश संधू,एचसीएस -एसडीएम सोनीपत
  18. गगनदीप सिंह,एचसीएस -सभी के लिए आवास के संयुक्त निदेशक और आवास बोर्ड के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार
  19. अशोक कुमार,एचसीएस -एसडीएम जगाधरी
  20. उदय सिंह,एचसीएस -जिला यातायात अधिकारी गुरुग्राम
  21. सुशील कुमार,एचसीएस -संयुक्त श्रम आयुक्त प्रशासन और हरियाणा व्यापार कल्याण बाेर्ड के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार
  22. ब्रह्म प्रकाश,एचसीएस -कैथल चीनी मिल के प्रबंध निदेशक के साथ असंध चीनी मिल के महाप्रबंधक का अतिरिक्त कार्यभार
  23. मानव मलिक,एचसीएस -एसडीएम रादौर
  24. जगदीश चंद्र,एचसीएस -एसडीएम डबवाली
  25. गौरव गुप्ता,एचसीएस -सूचना, जनसंपर्क एव भाषा विभाग के संयुक्त निदेशक प्रशासन और उप सचिव
  26. अमित कुमार,एचसीएस -संयुक्त निदेशक प्रशासन, पर्यटन
  27. अंचल भास्कर,एचसीएस -संयुक्त निदेशक प्रशासन और उप सचिव, सूचना, जनसंपर्क एव भाषा विभाग
  28. पुल्कित मल्हौत्रा,एचसीएस -सिटी मजिस्ट्रेट फरीदाबाद
  29. अमित मान,एचसीएस -एसडीएम लोहारू
  30. अभय सिंह जांगड़ा,एचसीएस -संपदा अधिकारी, जगाधरी
  31. रेणुका,एचसीएस -सिटी मजिस्ट्रेट चरखी दादरी
  32. अंकिता वर्मा,एचसीएस -संपदा अधिकारी पानीपत
  33. नरेंद्र कुमार,एचसीएस -हरियाणा राज्य विद्युत विनियामक आयोग के सचिव
  34. अमन कुमार,एचसीएस -सीटीएम करनाल
  35. हरप्रीत कौर,एचसीएस -कुरुक्षेत्र रोडवेज की महाप्रबंधक
  36. राजकुमार सैनी,एचपीएस -जिला यातायात अधिकारी महेंद्रगढ़
  37. विजय देशवाल,एचपीएस -जिला यातायात अधिकारी पलवल
  38. डा. नीरज जिंदल -जिला यातायात अधिकारी पानीपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *