हरियाणा के जिले करनाल के नेशनल हाईवे 44 पर कर्ण लेक के पास एक थार गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को शुक्रवार देर रात करीब साढ़े 9 बजे सूचना मिली थी कि कर्ण लेख के पास थार गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी है। जिसकी सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई।
पुलिस ने घर वालों को किया फोन
जब युवक के कागजात चेक किए गए तो उसकी पहचान शामली निवासी विनय के रूप में हुई। पुलिस ने कागजातों और फोन से प्राप्त हुए नंबरों पर संपर्क किया और परिजनों को इस हादसे की जानकारी दी।
राइस मिल में करता था काम
जानकारी के अनुसार विनय करनाल में किसी राइस मिल में काम करता था। शुक्रवार रात को भी वह राइस मिल से अपनी ड्यूटी खत्म करके अपने घर यूपी की तरफ जा रहा था, लेकिन कर्ण लेख पर दिल्ली नंबर थार गाड़ी चालक ने पीछे से उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे इस हादसे में विनय की मौत हो गई।
मौत की सूचना के बाद रात को ही परिजन भी करनाल अस्पताल में पहुंच गए। जहां पर मृतक को देख परिजनों का दर्द फूट पड़ा और वह बिलख कर रोते नजर आए।
गाड़ी का नंबर लोगों ने किया नोट
सदर थाना के SHO मनोज कुमार ने बताया कि थार गाड़ी ने बाइक को टक्कर मारी थी। टक्कर लगने से बाइक चालक विनय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आज शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और परिजनों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गाड़ी का नंबर मौके पर मौजूद लोगों ने नोट कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।