गुरुग्राम में कुंडली,मानेसर-पलवल (KMP) पर हुए हादसे के बाद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का मर्सिडीज से मोह भंग हाे गया है। उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव संजीव कौशल को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है।

उन्होंने कहा है कि उन्हें किसी दूसरी कंपनी की गाड़ी दी जाए। KMP में हुए हादसे के दौरान अनिल विज बाल-बाल बचे थे।
राज्य के गृह मंत्री के साथ हुए हादसे को लेकर राज्य सरकार भी अलर्ट हो गई। उन्होंने इसके लिए पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित की जा चुकी है। इसकी अगुआई गुरुग्राम के DCP ईस्ट वीरेंद्र विज कर रहे हैं। वहीं ACP विकाश कौशिक, SI उमेश, फॉरेंसिक साइंस यूनिट इंचार्ज ज्योति और हरियाणा रोडवेज के हेड मैकेनिक को भी इसमें शामिल किया गया है। जो हाल ही में मर्सिडीज के वर्कशॉप जाकर गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी जुटाकर आए हैं।

गुरुग्राम से अंबाला लौटते वक्त टूटा था शॉकर​​​​​​​पिछले रविवार गृह मंत्री अनिल विज गुरुग्राम में भाजपा की संगठन बैठक में हिस्सा लेने गए थे। वहां से वह अंबाला वापस लौट रहे थे। रास्ते में अचानक उनकी मर्सिडीज का शॉकर टूट गया। हालांकि उससे पहले आवाज सुनकर ड्राइवर ने मर्सिडीज की स्पीड कम कर दी थी। जिससे बड़ा हादसा होने से बचाव हो गया।

विज ने खुद ट्वीट करके दी थी जानकारी
सोमवार रात को गृहमंत्री अनिल विज ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनकी चलती मर्सिडीज का शॉकर 2 टुकड़ों में बंट गया। इस हादसे में वह चमत्कारी तरीके से बच गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *